सवाई माधोपुर। कोविड-19 महामारी के तहत राज्य सरकार के द्वारा 2 हजार 500 रूपये की सहायता राशि प्रदान की जा रही है।
सहायक श्रम आयुक्त शिवचरण मीना ने बताया कि नगर परिषद सवाई माधोपुर में कुल स्वीकृति 535 स्ट्रीट वेण्डरों में से कुल 276 पात्र स्ट्रीट वेण्डरों को भुगतान कर दिया गया है तथा 220 स्ट्रीट वेण्डर अपात्र पाये गये और शेष 39 स्ट्रीट वेण्डरों के मोबाईल नम्बर स्विच ऑफ एवं कार्यस्थल पर उपलब्ध नहीं पाये गये। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार नगर परिषद गंगापुर सिटी में कुल स्वीकृति 1087 स्ट्रीट वेण्डरों में से कुल 494 पात्र स्ट्रीट वेण्डरों को भुगतान कर दिया गया तथा 205 स्ट्रीट वेण्डर अपात्र पाये गये एवं शेष 385 स्ट्रीट वेण्डर नगर परिषद सवाई माधोपुर व गंगापुर सिटी में उपस्थित होकर सहायता राशि प्राप्त कर सकते हैं।