गंगापुर सिटी। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरगोविन्द कटारिया ने कहा कि राजस्थान सरकार भामाशाह के सहयोग से हर ज़रूरतमंद की सेवा कर रही है। गंगापुर शहर में प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के समय से ही पशुओं के लिए चारा-पानी, भोजन के सूखी सामग्री के किट एवं जरूरतमंदों के लिए निरंतर भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही कटारिया ने इस पावन कार्य मे निरंतर लगे सभी भामाशाहों, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं व जन प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया है।
प्रशासन के सहयोग के लिए कऱीब-कऱीब सभी रसोईयां पूर्व की तरह ही संचालित हैं। इस कार्य में कफ्यऱ्ू के दौरान भी गंगापुर सेवा समिति, व्यापार मंडल, श्याम परिवार, गोवर्धन सेवा समिति एवं अन्य के द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। पशुओं के लिए चारा- पानी की भी व्यवस्था की जा रही है। साथ ही प्रशासन ने भी जरूरतमंदों की भोजन व्यवस्था के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर रखे हैं, कोई भी ज़रूरतमंद व्यक्ति इन नंबरों पर संपर्क कर भोजन प्राप्त कर सकता है।
कटारिया ने कहा कि इस महामारी की विकट परिस्थिति में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री भी लगातार लोगों का हौंसला अफजाही कर रहे हैं। ऐसे समय मे शहर के बुद्धिमान जनप्रतिनिधि भी अपने ज्ञान का उपयोग इस कार्य में लगे लोगों का मनोबल बढ़ाने में करें।
उन्होंने विनम्र विनती की है कि इस कठिनाई के दौर में विभिन्न संस्था व प्रशासन के लोग अपनी सेवाएँ दे रहे हैं और कोरोना योद्धा अपने घर परिवार को छोड़कर रात-दिन इस महामारी से निपटने के लिए लगे हुए हैं। ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम अपने आप को गरीबों का मसीहा प्रदर्शित नहीं करके कार्य में लगे लोगों में खोट नहीं निकालकर अपना सहयोग व्यवस्था बनाए रखने में करें। अगर हमारा जीवन ही नहीं रहा तो सब कुछ बेकार है। इस वक्त राजनीति की बातें नहीं करके, हमारा एक ही लक्ष्य मानव जाति की सेवा का ही होना चाहिए।