गिरफ्तार चारों आरोपियों को 10 लाख की कानूनी मदद दूंगा-आतंकी पन्नू

संसद की सुरक्षा में सेंध का मामला, साजिश पर मौन

संसद की सुरक्षा में सेंध और बैंचों पर कूद के मामले में अब खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) का गुरपतवंत सिंह पन्नू भी कूद गया है। मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को कानूनी मदद देने की पन्नू ने पेशकश तो की है लेकिन मामले में स्वयं की भूमिका पर मौन है।

गौरतलब है कि आतंकी पन्नू ने 5 दिसंबर को धमकी वाला वीडियो जारी किया था जिसमें उसने 22 वर्ष पूर्व अफजल गुरु की ओर से संसद पर हुए हमले की तरह 13 दिसंबर 2023 को हमला करने की बात कही थी। पन्नू ने धमकी दी थी कि 13 दिसंबर को मेरी प्रतिक्रिया 2001 में कश्मीरियों की गैर-न्यायिक हत्याओं के खिलाफ अफजल गुरु के प्रतिरोध के विपरीत होगी लेकिन फिर भी यह भारत की संसद की नींव को हिला देगी।