मोबाइल पर सुनाई देने वाली ‘कोरोना’ की खांसी वाली ट्यून से परेशान तो ऐसे पाएं छुटकारा

देश ही नहीं दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से मौतें हो रही हैं। जहां एक तरफ सरकार और अलग-अलग विभाग अपने स्तर पर इस बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक करने में लगे हैं वहीं दूसरी ओर देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों रिलायंस जियो, बीएसएनएल, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया ने इसके प्रति लोगों को अलर्ट करने के लिए अपने सभी यूजर्स के नंबर्स पर कोरोना वायरस की हेलोट्यून सेट कर दी है। इसके बाद अब आप जब भी किसी को कॉल करते हैं या फिर कोई आपको कॉल करता है तो उसे रिंग की बजाय कोरोना मरीज की खांसी और उसे सतर्क करता मैसेज सुनाई देता है। इस मैसेज को जहां कुछ लोग सही बता रहे हैं वहीं कुछ लोग इससे नाराज नजर आने लगे हैं।
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो कोरोना के मरीज की यह खांसी सुन-सुनकर परेशान हो गए हैं तो अब और परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसका समाधान मिल गया है जिसकी मदद से आप इस डरावनी और अजीब सी लगने वाली खांसी की ट्यून सुनने से बच सकते हैं। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताने जा रहे हैं जिसके बाद आप इन अजीब सी ट्यून को नहीं सुनेंगे।

कॉलर ट्यून बंद करने का तरीका

  • इस ट्यून से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले उस शख्स को कॉल करें जिससे आप बात करना चाहते हैं।
  • अब उस कोरोना वायरस मैसेज अलर्ट के बजने का इंतजार करें जो नंबर पर सेट है।
  • जैसे ही मैसेज शुरू हो अपने की-बोर्ड पर 1 दबा दें।
  • जैसे ही आप 1 दबाएंगे तो सामने से सुनाई देने वाला मैसेज बंद हो जाएगा और पहले की तरह आम रिंग सुनाई देने लगेगी।