आशाओं की प्रोत्साहन राशि ऑंन लाईन ट्रांसफर


गंगापुर सिटी। आशा सहयोगिनियों को चिकित्सा विभाग की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों में कार्य करने पर बुधवार को आशा सॉफ्ट सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑंनलाईन प्रोत्साहन राशि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना द्वारा ट्रांसफर की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आशाओं द्वारा 26 अक्टूबर 2019 से 25 नवम्बर 2019 तक किए गए कार्य का 899 आशाओं को 38.69 लाख रुपए ट्रांसफर की गई। आशाओं को प्रोत्साहन राशि खाते में ट्रांसफर होते ही जितनी राशि ट्रांसफर हुई है उसका मैसेज भी जाएगा।
डॉं. मीना ने बताया कि नवम्बर 2019 के ऑंन लाईन भुगतान में जिलें में सबसे ज्यादा भुगतान ब्लॉंक गंगापुर सिटी के अन्तर्गत उपस्वास्थ्य केन्द्र तलवाड़ा में कार्यरत आशा श्रीमती सीमा शर्मा को 15 हजार 450 रुपए सबसे अधिक, दूसरे स्थान पर भी गंगापुर सिटी के अन्तर्गत यूपीएचसी उदेईमोड़ के अधीनस्थ कार्यरत आशा श्रीमती प्रियंका शर्मा को 15 हजार 250 रुपए की प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर की गई। सबसे कम भुगतान सवाई माधोपुर के अधीनस्थ उपस्वास्थ्य केन्द्र नीदडदा के अन्तर्गत आशा श्रीमती पपीता मीना को 600 रुपए ट्रांसफर किया। 31 आशाओं द्वारा चिकित्सा विभाग की किसी भी गतिविधियो में कार्य नहीं किया गया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सुधीन्द्र कुमार शर्मा, जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर अग्रवाल, सांंख्यिकी अधिकारी अजय शंकर बैरवा, पीसीपीएनडीटी समन्वयक आशीष गौत्तम, एमएमयू समन्यवक राजेश शर्मा आदि उपस्थित थे।