नारद जयन्ती पर पत्रकारों का किया सम्मान

-संगोष्ठी में सकारात्मक पत्रकारिता पर जोर
-गुलकन्दी देवी उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर का आयोजन

Gangapur city. नारद जयन्ती के उपलक्ष्य में गुरुवार को गुलकन्दी देवी उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में संगोष्ठी व पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान आयोजकों की ओर से पत्रकारों को शॉल, फाइल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिथियों के दीप प्रज्ज्वलन करने और बालिकाओं द्वारा वंदना प्रस्तुत करने के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। बालिकाओं की ओर से शांति पाठ भी प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बाबूलाल गुप्ता ने नारदजी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए नारद जी को प्रथम पत्रकार बताया। साथ ही विद्यालयों की नीति व सिद्धान्तों सहित उपलब्धियों से अवगत कराया। कार्यक्रम अध्यक्ष राधामोहन अग्रवाल ने भी नारदजी और पत्रकारिता के बारे में बताया। सेवानिवृत शिक्षा अधिकारी कमलेश जोशी ने पत्रकारिता के महत्व से अवगत कराते हुए आभार जताया।

इस दौरान पत्रकार महेश शर्मा, दिनेश सिंहल, उत्तम मीना, केशव शर्मा, मदन मोहन शर्मा आदि वक्ताओं ने सकारात्मक पत्रकारिता पर जोर दिया।
इस अवसर पर विद्या भारती सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र आर्य, प्रधानाचार्य हंसराज वैष्णव, सहायक प्रधानाचार्य रश्मि शर्मा, प्रधानाचार्य (उ. प्रा.) सीताराम पूर्विया, पिपलाई विद्यालय के मोहनचंद, बामनवास के योगेन्द्र गौत्तम, बालाजी चौक विद्यालय के रामेश्वर दीक्षित सहित छात्र-छात्राए व स्टाफ मौजूद था।