BSF जवान ने सर्विस राइफल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या की

जैसलमेर। भारत-पाक बॉर्डर पर 92बीएन बटालियन में तैनात बीएसएफ (BSF) के जवान ने स्वयं की सर्विस राइफल से सिर में गोली मारकर इहलीला समाप्त कर ली। धमाके की आवाज सुनकर बीएसएफ अधिकारी और अन्य जवान मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। पश्चिम बंगाल निवासी मृतक मोला (36) पुत्र मुबारक के परिजनों को बीएसएफ के अधिकारियों ने हादसे की जानकारी दी है। शव रामगढ़ सीएचसी में रखवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

BSF
हादसे के दौरान जवान भारत-पाक सीमा पर चेक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहा था और टावर पर तैनात था। अचानक गोली की आवाज सुनकर नीचे खड़े साथी जवान टावर पर गए जहां मोहिल के सिर से खून बह रहा था। पास ही उसकी सर्विस राइफल थी। सूचना पर BSF अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी बुलाया गया। सुसाइड के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जवान जैसलमेर में करीब 3 साल से तैनात था और 4 माह की छुट्टी से जून महीने में ड्यूटी पर लौटा था।

READ MORE: Murder: 7 माह पूर्व हुई शादी, पत्नी की मौत के बाद घर में लाश बंद कर भागा

Assembly: 16वीं विधानसभा का पहला सत्र 20 से, 21 को देवनानी बन सकते हैं स्पीकर

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र की स्वीकृति के बाद राजस्थान की 16वीं विधानसभा (Assembly) का पहला सत्र 20 दिसंबर से बुलाया गया है। विधानसभा के लिए नव निर्वाचित सदस्यों को पहले दिन शपथ दिलाई जाएगी तथा इसके अगले दिन 21 दिसंबर को स्पीकर का चुनाव होगा।

राजनीतिक गलियारों में हलचल है कि वासुदेव देवनानी का चुनाव स्पीकर के लिए हो सकता हैं। इससे पूर्व विधानसभा के नव निर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ शपथ दिलाएंगे। प्रोटेम स्पीकर के सहयोग के लिए तीन सदस्यीय पैनल राज्यपाल की ओर से गठित किया गया है जिसमें विधायक दयाराम परमार, प्रताप सिंह सिंघवी और डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को शामिल किया गया है।