21 विद्यार्थियों के 95% से अधिक अंक
गंगापुर सिटी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा दिनांक 29 मई 2024 को दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया गया जिसमें कुहू इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नसिया कॉलोनी की छात्रा कृतिका अग्रवाल एवं छात्र संजू कुमार प्रजापत ने सर्वश्रेष्ठ 98.33% अंक प्राप्त कर विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया । इसी बीच विद्यालय से 95% से ऊपर 21 विद्यार्थी , 90% से ऊपर 73 , 85% से ऊपर 112 एवं 80% से ऊपर 160 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की , सभी सफल विद्यार्थियों का विद्यालय के निदेशक डॉ हेमंत कुमार शर्मा ने मुंह मीठा करवाकर शुभकामनाएं एवं बधाई दी गयी । विद्यालय के निदेशक डॉ हेमंत कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्य डॉ मिथलेश शर्मा द्वारा सभी मेधावी छात्रों एवं छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की गई एवं बताया कि विद्यालय में शिक्षा के साथ में विद्यार्थियों का समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
सफल विद्यार्थियों में कृतिका अग्रवाल पुत्री राजेश कुमार मित्तल 98.33 %, संजू कुमार प्रजापत पुत्र प्रीतम कुमार प्रजापत 98.33 %, अदिति वर्मा पुत्री शंभू दयाल 97.83 %, हेमेंद्र योगी पुत्र तेजपाल योगी 97.33 %, आयुष मित्तल पुत्र संतोष कुमार मित्तल 97%, आरती पुत्री पूरन लाल मीणा 96.33 %, मोहम्मद मुस्तफा पुत्र मोहम्मद इब्राहिम 96.33 %, शिवानी शर्मा पुत्री श्याम सुंदर शर्मा 96.83%, कीर्ति उपाध्याय पुत्री अरविंद कुमार उपाध्याय 96.67 %, सोनम सैनी पुत्री विनोद कुमारमाली 96.67 %, लवकुश मीणा पुत्र रामलखन मीणा 96.50%, भावना कुमारी महावर पुत्री गिरिराज प्रसाद महावर 96.33 %, पायल कुमारी पुत्री धर्मराज प्रजापत 96.33 %, आयुष कुमार गुर्जर पुत्र राम भजन गुर्जर 95.83 %, कनिष्का शर्मा पुत्री डॉ.योगेश शर्मा 95. 83 %, लक्ष्यराज वैष्णव पुत्र विष्णु कुमार वैष्णव 95.50 %, वैभव गोयल पुत्र योगेश कुमार गोयल 95.50 %, निशांत जैमिनी पुत्र चंद्रशेखर जैमिनी 95.33%, सतीश गुर्जर पुत्र राजनारायण गुर्जर 95 %, श्रेयांशी पचौरी पुत्री प्रवीण कुमार पचौरी 95 %, ट्विंकल गंगवानी पुत्री दीपक गंगवानी 95 %, अजय सिंह पुत्र महिपति जाटव 94.33 %, आयुषी शर्मा पुत्री जितेंद्र कुमार शर्मा 94.67 %, अरमान पुत्र अमीन खान 94.67 %, हर्षिता महावर पुत्री गोपाल लाल महावर 94.67 %, काजल वाई गुर्जर पुत्री राजमल गुर्जर 94.67 %, आयुष मीणा पुत्र विजेंद्र कुमार मीणा 94.50 %, भुवनेश शर्मा पुत्र अशोक कुमार शर्मा 94.50 %, कुशाल प्रजापत पुत्र रामरूप प्रजापत 94.50%, कनिष्का शर्मा पुत्री अवधेश कुमार शर्मा 94.33%, माही निर्वाण पुत्री अमित निर्वाण 94.33 %, मोहम्मद जैद पुत्र जाहिद मोहम्मद 94.33 %, धीरज कुमार गुर्जर पुत्र छुट्टन लाल गुर्जर 93.83%, साक्षी सेन पुत्री रितेंद्र कुमार सेन 93.83 %, शिवम वैष्णव पुत्र विनोद कुमार वैष्णव 93.67 %, सुरेंद्र गुर्जर पुत्र शिवचरण गुर्जर 93.67 %, श्रेयांश सेन पुत्र जगदीश प्रसाद सेन 93.50 %, आरुषि सैनी संतोष माली 93.33%, यशवी चतुर्वेदी पुत्री वेद कुमार चतुर्वेदी 93.33 %, अरुण मीणा पुत्र मोहन मीणा 93.17%, धर्मेंद्र कुमार गुर्जर पुत्र सुग्रीव गुर्जर 93. 17%, शिवानी गुर्जर पुत्री बनवारी लाल गुर्जर 93.17%, नितिन पुत्र कप्तान सिंह 93 %, यश शर्मा पुत्र भरत कुमार शर्मा 93% सहित अनेक मेघावी छात्र छात्राएं शामिल हैं.
विद्यालय के निदेशक डॉ हेमंत कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्य डॉ मिथलेश शर्मा द्वारा सभी मेधावी छात्रों एवं छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की गई एवं बताया कि विद्यालय में शिक्षा के साथ में विद्यार्थियों का समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है !