प्रज्ञा एकेडमी की शानदार सफलता: शानदार परिणाम

सोनू मीना 97.80, इशिका अग्रवाल 97.20, भूमिका शर्मा ने 97.00 प्रतिशत अंक अर्जित कर किया जिला गंगापुर सिटी का नाम रोशन

गंगापुर सिटी। राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 में प्रज्ञा एकेडमी ने एक फिर शानदार परिणाम देकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। एकेडमी के छात्र सोनू कुमार मीना पिता समय सिंह मीना ने 97.80 प्रतिशत, इशिका अग्रवाल पुत्री राजेश कुमार गुप्ता ने 97.20 प्रतिशत व भूमिका शर्मा पुत्री अनिल कुमार पाण्डे ने 97.00 प्रतिशत अंक अर्जित किए।

इसी प्रकार दिव्या तिवारी पुत्री शिवदयाल तिवारी ने 95.80 प्रतिशत, विवेक शर्मा पुत्र रामावतार शर्मा 95.20 प्रतिशत, अर्पित गोयल पुत्र रामचन्द्र गोयल 93.40 प्रतिशत, भुवन स्वर्णकार पुत्र अमर सिंह स्वर्णकार 93.00 प्रतिशत, दिनेश बैंसला पुत्र जोधराज गुर्जर 92.80 प्रतिशत, कृतिका सागर पुत्री श्री दिनेश सिंह 92.80 प्रतिशत, योगिता शुक्ला पुत्री हेमन्त कुमार शुक्ला 92.40 प्रतिशत, अमिता मीना पुत्री ऋषिकेश मीना 92.00 प्रतिशत, रिया नामा पुत्री विष्णु कुमार 92.00, रितेश कुमार पुत्र उमराज बैरवा 91.80 प्रतिशत, कोमल सागर पुत्री रिंकू सागर 91.60 प्रतिशत, भूमिका अग्रवाल पुत्री विजेन्द्र कुमार मंगल 91.20 प्रतिशत, पंकज मीना पुत्र मानसिंह मीना 91.20 प्रतिशत, सोनम गुप्ता पुत्री सीताराम गुप्ता 91.20 प्रतिशत, गोविन्द सिंह राजपूत पुत्र प्रेमसिंह राजपूत 91 प्रतिशत, आकाश चौधरी पुत्र मुकेश चन्द 91.00 प्रतिशत, गौरव मीना पुत्र रामनिवास मीना 90.60 प्रतिशत, मोनिका वर्मा पुत्री महेन्द्र पाल वर्मा 90.60 प्रतिशत, हनी कुमारी पुत्री विष्णु चन्द छीपी 90.20 प्रतिशत, कविता सिंह पुत्री मुकेश सिंह 90.00 प्रतिशत, अंकित कुमार मीना पुत्र मोहर सिंह मीना 90.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी के साथ 3 विद्यार्थियों ने 97 प्रतिशत से अधिक, 24 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 47 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक तथा 103 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

एकेडमी के निदेशक राजेन्द्र छीपा ने सभी टॉपर विद्यार्थियों का माला व साफा पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया और बताया कि हाल ही में आयोजित नीट परीक्षा में प्रज्ञा एकेडमी के 42 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमें से 26 विद्यार्थी अपने संभावित अंकों के आधार पर श्रेष्ठ परिणाम देकर एकेडमी का नाम एक बार फिर से रोशन करेंगे। इस अवसर पर एकेडमी हैड मुरलीधर जांगिड़, मैनेजमेन्ट हैड अंकित सिहं, आर्ट्स एकेडमी हैड रविकान्त शर्मा, सेन्टर हैड सौरभ शिवहरे, महेन्द्र कुम्वाल, उत्तम शर्मा संतोष शर्मा, पिंकेश गढ़वाल, रामगोपाल योगी, मनीष शर्मा, देवेन्द्र गुर्जर, राकेश मीना, गौरव चतुर्वेदी, राजेन्द्र सैनी, राकेश शर्मा, दीपक पाराशर, जितेन्द्र चौधरी, अनिल बंसल, लवली मैम, प्रीति शर्मा, प्रभा शर्मा, देवेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।