कांग्रेस ने सभी 7 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव के लिए 7 सीटों पर 13 नवम्बर को मतदान होगा। चु नाव तिथि नजदीक आने के साथ ही कांग्रेंस की ओर से बुधवार देर रात सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। हालांकि भाजपा की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है, लेकिन भाजपा ने 6 सीटों के नाम ही जाहिर किए गए। चौरासी सीट से उम्मीदवार तय नहीं किया है। ऐसे में 6 सीटों पर मुकाबला तय हो गया है। भाजपा जल्द ही चौरासी से उम्मीदवार घोषित कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांगे्रस ने झुंझुनूं से अमित ओला, रामगढ़ से आर्यन जुबैर, दौसा से डीडी बैरवा, देवली-उनियारा से केसी मीणा, खींवसर से डॉ. रतन चौधरी, सलूंबर से रेशमा मीना और चौरासी से महेश रोत को उम्मीदवार बनाया है। उप चुनाव में अधिकांश सीटों पर कांगे्रस-भाजपा में सीधा मुकाबला होगा, लेकिन एक-दो सीटों पर त्रिकोणिय मुकाबला होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। आरएलपी भी उप चुनाव में अपने प्रत्याशी उतार सकती है।