Tigress T-84 एरोहेड बीमार, वन विभाग कर रहा मॉनिटरिंग

अब तक 4 बार बनी मां और 10 शावकों की जननी

सवाई माधोपुर। जीहां यह वहीं रणथंभोर टाइगर रिजर्व है जहां बेलगाम होते पर्यटक वाहन और नियमों से दूर मनमानी किए जाने के आरोप लगते रहे हैं। रिजर्व क्षेत्र की बाघिन टी-84 (Tigress T-84 ) एरोहेड इन दिनों शारीरिक रूप से अस्वस्थ नजर आ रही है। हालांकि वन विभाग की टीम इस पर नजर रखे है और बारीकी से मॉनिटरिंग की जा रही है।
यदि रणथम्भौर टाइगर रिजर्व प्रथम के उप वन संरक्षक मोहित गुप्ता की मानें तो कुछ दिन से Tigress T-84 एरोहेड की तबीयत खराब है। रणथंभोर वन विभाग और वेटरनरी टीम लगातार बाघिन की लगातार ट्रेकिंग और मॉनिटरिंग कर रही है। बाघिन को मंगलवार सुबह टीम द्वारा ट्रेक किया गया।
गौरतलब है कि Tigress T-84 ऐरोहेड जुलाई में मां बनी थी और 25 जुलाई 2023 को तीन शावकों के साथ दिखाई दी थी। एरोहेड की उम्र 9 साल है और अब तक चार बार मां बन चुकी है और 10 शावकों को जन्म दे चुकी है। डीएफओ गुप्ता के अनुसार बाघिन को उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार उपचार दिया जाएगा।

BSF जवान ने सर्विस राइफल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या की

जैसलमेर। भारत-पाक बॉर्डर पर 92बीएन बटालियन में तैनात बीएसएफ (BSF) के जवान ने स्वयं की सर्विस राइफल से सिर में गोली मारकर इहलीला समाप्त कर ली। धमाके की आवाज सुनकर बीएसएफ अधिकारी और अन्य जवान मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। पश्चिम बंगाल निवासी मृतक मोला (36) पुत्र मुबारक के परिजनों को बीएसएफ के अधिकारियों ने हादसे की जानकारी दी है। शव रामगढ़ सीएचसी में रखवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हादसे के दौरान जवान भारत-पाक सीमा पर चेक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहा था और टावर पर तैनात था। अचानक गोली की आवाज सुनकर नीचे खड़े साथी जवान टावर पर गए जहां मोहिल के सिर से खून बह रहा था। पास ही उसकी सर्विस राइफल थी। सूचना पर BSF अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी बुलाया गया। सुसाइड के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जवान जैसलमेर में करीब 3 साल से तैनात था और 4 माह की छुट्टी से जून महीने में ड्यूटी पर लौटा था।

READ MORE: BADHTI KALAM की ओर से आज की कुछ खास खबरें…19.12.2023