खण्डेलवाल समाज चुनाव: नीरज रावत बने अध्यक्ष

विनोद मंत्री, अनिल सहमंत्री, कैलाश कायथवाल कोषाध्यक्ष तथा कैलाश माठा व्यवस्थापक हुए निर्वाचित

गंगापुर सिटी। खण्डेलवाल वैश्य समाज समिति के रविवार को हुए चुनाव मेें नीरज रावत एडवोकेट अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए।

चुनाव निर्वाचन अधिकारी दिनेश डाँस एडवोकेट व सह निर्वाचन अधिकारी शंकर रावत ने बताया कि खण्डेलवाल धर्मशाला मेें चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए नीरज रावत को 279 मत तथा प्रतिद्वन्दी श्याम बाबू सामरिया को 216 मत मिले। नीरज रावत 63 मतों से विजयी घोषित हुए। इसी प्रकार मंत्री पद पर विजयी घोषित हुए विनोद टोडवाल 183 मतों के अन्तर से जीते। मंत्री निर्वाचित हुए विनोद टोडवाल को 337 मत तथा प्रतिद्वन्दी मनोज सौंखिया को 154 मत प्राप्त हुए। सहमंत्री पद पर अनिल डाँस (सर्राफ) 151 मतों से विजयी हुए। सहमंत्री पद पर विजयी घोषित हुए अनिल डाँस को 332 तथा प्रतिद्वन्दी विकास दुसाद को 171 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए कैलाश चन्द कायथवाल को 261 मत तथा प्रतिद्वन्दी मदनमोहन डाँस को 225 मत प्राप्त हुए। कैलाश चन्द कायथवाल 36 मतों से विजयी घोषित हुए। व्यवस्थापक पद पर कैलाश चन्द माठा को 340 मत प्राप्त हुए। उनके प्रतिद्वन्दी विवेक डँगायच को 146 मत प्राप्त हुए। कैलाश चन्द माठा 204 मतों से विजयी रहे। उपाध्यक्ष पद पर दीनदयाल डँगायच पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।