अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से ‘किचन क्विन कॉन्टेस्ट’ 25 से

गंगापुर सिटी। चंद मिनटों में आसानी से बनने वाली झटपट रेसिपि का कॉन्टेस्ट अब सवाईमाधोपुर जिले में होने जा रहा है। इस कांन्टेस्ट में सम्पूर्ण वैश्य समाज की महिलाएं हिस्सा ले सकेंगी।

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान की ओर से 25 जनवरी से ‘किचन क्विन कॉन्टेस्ट’ की शुरुआत हो रही है। यह कॉन्टेस्ट 4 फरवरी तक जारी रहेगी।

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की जिलाध्यक्ष डॉ. तृप्ति बंसल ने बताया कि ‘किचन क्विन कॉन्टेस्ट ‘ में वैश्य समाज की महिलाएं हिस्सा ले सकेंगी। उन्होंने बताया कि लुभावनी व झटपट बनने वाली रेसिपी  बनाई जा सकती है, जो कम से कम समय में तैयार हो सके। जो भी प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेगा, उसे रेसिपि की करीब 3 मिनट की वीडियो, कॉन्टेस्ट संयोजक रक्षा बरडिया- 93146 11799, हेमा गुप्ता- 99837 46711, सुमन दुसाद- 94143 44638 पर 4 फरवरी तक भेजनी होगी। कार्यकारिणी समिति व निर्णायक मण्डल द्वारा एकत्रित हुई वीडियो में से सबसे अधिक पसंद की जाने वाली 10 वीडियो का चयन कर जूम मीटिंग पर लाइव कॉन्टेस्ट कराया जाएगा। कांन्टेस्ट में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।