गंगापुर सिटी। देश में फैल रही कोरोना महामारी की रोकथाम एवं खुशहाली के लिए विधायक रामकेश मीना सहित गंगापुर विकास समिति के सदस्यों ने तहसील परिसर स्थित चक्रपाणी माता मंदिर मेंं हवन-यज्ञ किया। वैशाख माह की पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आचार्य अशोक दीक्षित के सानिध्य में पूर्ण विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। करीब दो घण्टे चले यज्ञ के बाद आरती की गई। सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यज्ञ किया। इस अवसर पं. ओमप्रकाश शर्मा (जयपुर वाले) भी मौजूद रहे।
हवन-यज्ञ में आहूति देने वालों में विधायक रामकेश मीना, हरगोविन्द कटारिया, संतोष दुबे, विजय ठाकुरिया, श्रीधर शर्मा, रंगलाल मीना, हनुमान लोहे वाले, पंकज मंगलम्, ओमप्रकाश धर्मकांटा, लाला विजयवर्गीय, कालूराम वैद्य, वीरेन्द्र अग्रवाल (टोडा वाले), कैलाशचंद मीना, मदन अग्रवाल मण्डी, मदन पचौरी, अशोक बंसल, भानु एडवोकेट, राजेन्द्र, रामकिशोर रडावता वाले, गौरीशंकर खण्डेलवाल, हनुमान नारौली, राजकुमार महस्वा, राजेन्द्र नौगांव, श्याम सलावदिया शामिल है।