विधायक रामकेश बोले विकास के काम जारी रहेंगे

-जगह-जगह नागरिकों ने किया स्वागत


गंगापुर सिटी से तीसरी बार विधायक निर्वाचित होने के बाद शनिवार को कांगे्रस विधायक रामकेश मीना चुनाव में मिले समर्थन के लिए नागरिकों का धन्यवाद जताने निकले। इस दौरान नागरिकों का आभार जताने के साथ धार्मिक स्थलों पर ढोक लगाई। इस दौरान कई स्थानों पर नागरिकों की ओर बैण्डबाजे के साथ विधायक मीना का माला व साफा पहना कर स्वागत किया। सबसे पहले विधायक मीना ने कोतवाली के सामने स्थित हनुमानजी मंदिर पर भगवान को ढोक लगाई। इसके बाद वे सिंधी कॉलोनी पहुंचे और झूलेलाल मंदिर में ढोक लगाई।
इस मौके पर गंगाराम वासवानी, ललित चंदानी आदि ने विधायक को साफा व माला पहना व मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। इससे पहले डॉ. रवि गुप्ता ने विधायक मीना का स्वागत किया। सुनील हार्डवेयर की ओर से भी अभिनंदन किया गया। पार्षद कृष्ण कुमार गोयल ने भी विधायक का स्वागत किया। इस दौरान सौरभ बरडिया, मनीष सांगवान, भोला सरार्फ, मनीष जैन, रिंकू अग्रवाल आदि मौजूद थे।