करौली। वैश्विक महामारी के चलते किये गये लाॅक डाउन में मोबाईल ओपीडी वैन की सेवाऐं सहायनीय रही हैं। इस सेवा के माध्यम से दूर-दराज और साधन विहिन स्थानों पर इस यूनिट द्वारा सेवाऐं देकर जांच व ईलाज दिया जा रहा है। सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि जिलेभर में 8 मोबाईल ओपीडी यूनिट सेवाऐं दे रही हैं जो कि सोमवार को करौली ब्लाॅक में ग्रामीण टीम राजपुर व सहजपुर गांव एवं शहरी टीम गुर्जर भावली व अनीजरा गांव में, हिंडौन ब्लाॅक में ग्रामीण टीम कसाने का नगला गांव व शहरी यूनिट पावटियान का पुरा, सपोटरा ब्लाॅक में 2 यूनिट काला खेत व खेडा गांव ,टोडाभीम ब्लाॅक में 1 यूनिट मकटोट तथा गुढाचंद्रजी ब्लाॅक में 1 यूनिट द्वारा भीलापाडा में सेवाऐं दी जायेंगी, जिनमें अधिकाधिक लोग सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
Related Articles
Covid Epidemic: कोविड महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद में संस्थाओं का सहयोग सराहनीय
Covid epidemic: जयपुर। संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने बुधवार को नवोदय फैमिली वर्ल्ड वाइड संस्था की ओर से जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए उपलब्ध कराई गई 400 पैकेट खाद्य सामग्री के वाहन को आयुक्तालय से […]
कोरोना संकट: पूर्व विधायक ने वजीरपुर क्षेत्र के लोगों से जाने हालात
गंगापुर सिटी। वैश्विक संकट कोरोना महामारी के चलते पॉजिटिव केस आने के कारण जीरो मोबिलिटी व कफ्र्यू लागू होने के पश्चात पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर द्वारा वजीरपुर व गंगापुर तहसील के अन्तर्गत आने वाली विभिन्न […]
फल-सब्जी: सोमवार (4 मई) की निर्धारित दरें
गंगापुर सिटी। कोरोना वायरस के चलते प्रशासन ने गंगापुर शहर में फल-सब्जी आपूर्ति के लिए कुछ सब्जी विक्रेताओं को इजाजत दी है। इसके लिए मण्डी प्रशासन ने फल-सब्जी की दरें निर्धारित की है।सोमवार को फल-सब्जी […]