खबरें सवाईमाधोपुर जिले से- 31.12.2021

गणतंत्र दिवस समारोह स्थल पर अतिथियों को समुचित स्थान ग्रहण करवाने के लिये कमेटी गठित

Sawaimadhopur news: गणतंत्र दिवस समारोह (26 जनवरी 2022) को पुलिस लाईन में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में अतिथियों को समुचित स्थान ग्रहण करवाने के लिये उप जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है।
गठित कमेटी के अध्यक्ष उप जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर होंगे। उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, उप पुलिस अधीक्षक शहर, जिला खेल अधिकारी, तहसीलदार सवाई माधोपुर एवं सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सवाई माधोपुर कमेटी के सदस्य नियुक्त किये गये है।

राजस्व अधिकारियों एवं कार्मिकों को उत्कृष्ट कार्यो के लिए किया सम्मानित
Sawaimadhopur news:
राजस्व अधिकारियों एवं कार्मिकों को उत्कृष्ट कार्यो के लिए गुरूवार को सम्मानित किया गया। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी के सानिध्य में आयोजित सम्मान समारोह में विभागीय कार्यो में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने राजस्व विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को पुरस्कार प्रदान करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि राजकीय सेवा में जो कार्मिक अनुशासित रह कर कार्य करता है वह सदा प्रशंसा का पात्र होता है। जिला कलेक्टर ने सभी को बधाई दी और कहा कि पुरस्कार प्राप्त करने के बाद हमारा दायित्व और अधिक बढ़ जाता है। इस मौके पर राजस्व विभाग के 32 कार्मिकों को सम्मानित किया गया।
इनको किया गया सम्मानित:- सहायक राजस्व लेखाधिकारी दिनेश चन्द शर्मा, वरिष्ठ सहायक चन्द्र प्रकाश सैनी, कनिष्ठ सहायक राधेश्याम मीना, सहायक कर्मचारी सुनिता मीना, वरिष्ठ सहायक रमेशचन्द महावर, पटवारी पंकज गोयल, सहायक कर्मचारी भगवानसहाय मीना, कनिष्ठ सहायक सतीश कुमार गर्ग, भू-अभिलेख निरीक्षक विष्णु द्विवेदी, पटवारी धर्मसिंह गुर्जर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी संजय कुमार जैमिनी, भू-अभिलेख निरीक्षक हरकेश मीना, पटवारी हल्का अशोक गुप्ता, सहायक कर्मचारी अब्दुल रफीक खां, वरिष्ठ सहायक भरतदास स्वामी, भू-अभिलेख निरीक्षक बसन्त कुमार शर्मा, पटवारी दिलकिशोर मीना, सहायक कर्मचारी लतीफ खान, वरिष्ठ सहायक रमेशचन्द मीना, भू-अभिलेख निरीक्षक श्यामलाल कांसोटिया, पटवारी जितेन्द्र कुमार बैरवा, सहायक कर्मचारी तेज प्रकाश रेबारी, कनिष्ठ सहायक हितेन्द्र चन्द्र सिंह राजपूत, ऑफिस कानूनगो रामावतार शर्मा, पटवारी मनीष बैरवा, भू-अभिलेख निरीक्षक छोटूलाल महावर, पटवारी शिवप्रकाश मीना, कनिष्ठ सहायक प्रदीप वर्मा, सहायक कर्मचारी किशन सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी लक्ष्मीकान्त शर्मा, राजेन्द्र मंगल भू-अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारी पवन शंकर को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।

READ MORE: कोविड प्रोटोकॉल की पालना नहीं करने पर 3 जनवरी से होगी सख्ती


राजस्व विभाग के कार्मिकों को सम्मनित करते जिला कलेक्टर।

’आयुर्वेद विभाग पिलायेगा इम्यूनिटी बूस्टर क्वाथ’’
Sawaimadhopur news:
आयुष मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के निर्देशानुसार आयुर्वेद विभाग अपने चिकित्सालय/औषधालयों के माध्यम से एक जनवरी 2022 से आम आदमी को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाला तरल क्वाथ पिलायेगा, साथ ही कोविड से संबधित संशमनी वटी, अणु तैल, आयुष-64 कैप्सूल, त्रिभुवन कीर्ति रस, त्रिकटु चूर्ण एवं अश्वगंधा चूर्ण इत्यादि का आवश्यकतानुसार वितरण करवायेगा।
आयुर्वेद विभाग सवाईमाधोपुर के उपनिदेशक डॉ. बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि इस अभियान मे शिक्षा विभाग, आशा, ए0एन0एम0 एवं आंगनबाडी कार्यकताओं का भी सहयोग लिया जावेगा। औषधी वितरण हेतु गा्रमीण क्षेत्र, कच्ची बस्तियॉं, आर्थिक रुप से कमजोर तबके, छात्र-छात्राओं एवं छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जावेगा।

चौथ माता मेला आयोजन की पूर्व व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक 6 जनवरी को
Sawaimadhopur news:
चौथ माता मेला 2022 के आयोजन की पूर्व व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कराने के लिये जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 6 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जायेगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने यह जानकारी दी।

KNOW MORE: SAWAI MADHOPUR