उदयपुर। कोटड़ा के मांडवा थाना सर्कल के झेड़ गांव में बीती रात एक 12 साल की बालिका की गोली लगने से मौत हो गई। हत्यारे उसके चाचा को मारने आए थे, लेकिन बच्ची ने उनकी जान बचाने को उनके सामने आ गई और गोली उसके सीने में लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। एहतियात के लिए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस के अनुसार मांडवा थाना सर्कल के झेड़ गांव में पास के बूझ गांव से तीन चार लोग जोवना पुत्र मोडना बुभ्रिया को मारने के इरादे से आए थे। इन लोगों ने जोवना पर बंदूक तान दी तथा फायर कर दिया। पास में मौजूद जोवना की भतीजी काली बसु अपने चाचा की जान बचाने के लिए उसके सामने आ गई।
इससे गोली उसकी छाती पर लगी और वह बेहोश होकर वहीं गिर गई। यह देखकर हत्यारे वहां से भाग छूटे। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां आ गए तथा घायल लड़की को अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बच्ची की मौत के बाद माहौल बिगडऩे की आशंका को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक भूपेंद्र सिंह, मांडवा थानाधिकारी कर्मवीर सिंह, कोटड़ा एसएचओ धनपत सिंह और बेकरिया एसएचओ सकाराम अपने तीन थानों के जाप्ते के साथ गांव में डेरा डाले हुए हैं। साथ में मेवाड़ भील कॉप (एमबीसी) के जवान भी तैनात किए गए हैं।