पहले के पॉजिटिव मामलों में से पांच हो चुके है नेगेटिव
सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण एवं प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा विभाग पूरी मुस्तैदी से जुटे है। आमजन की जागरूकता एवं लॉकडाउन की पालना में लोगों के मिल रहे सहयोग का ही परिणाम है कि जिले में कोई नया कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है।
कलेक्टर पहाडिया ने बताया कि अब तक जिले में 2324 सैंपल लिए गए है। जिनमें से 2270 सेंपलों की रिपोर्ट आ गई है। 54 सैंपलों की जांच प्रक्रियाधीन है। राहत की बात यह है कि जिले के पूर्व में आए आठ कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से पांच रिकवर हो गए है। जिसमें से एक को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है।
सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि जिले में अब तक लिए गए 2324 सैंपलों में से 1404 नए एवं 920 रिपीट सैंपल हैै। उन्होंने बताया कि जिले में घर घर सर्वे का कार्य लगातार जारी है। जिले में अब तक 25 हजार 427 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया था। जिसमें से 20 हजार 156 लोगों को 14/28 दिन का क्वारंटीन अवधि पूरी हो गई है।