जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित
आपसी सद्भाव एवं सहयोग के साथ मिल जुल कर रहे सभी नागरिक
सवाई माधोपुर। जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह की अध्यक्षता, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, एडीएम कैलाश चंद्र एवं एडीशनल एसपी धर्मेन्द्र यादव की उपस्थिति में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि हमारी संस्कृति आपसी भाईचारे, सहयोग के साथ गंगा-जमुनी तहजीब की है। हमें आपस में सामाजिक सोहार्द्र एवं भाईचारे को कायम रखते हुए मिल जुलकर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग दिग्भ्रमित होकर कुछ गलत करते है, तो ऐसे लोगों को समझाए। जिससे आपसी भाईचारा एवं सद्भाव कायम रहे।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने बैठक में कहा कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की गलत पोस्ट नहीं की जाए, पोस्ट को लाइक एवं फारवर्ड करने से पहले उसको वेरीफाई करें। सभी मिलकर एक दूसरे के साथ सहयोग से कार्य करें, जिससे आपसी भाईचारा एवं सद्भाव बढे।
उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए सकारात्मक सोच रखते हुए सभी समुदाय,पंथ एवं जाति के लोग प्रयास करें। किसी भी प्रकार से हिंसा का प्रयोग नहीं किया जाएं। किसी बात या विचार का विरोध भी किया जाना है तो शांतिपूर्वक एवं लोकतांत्रिक तरीकों से किया जाए। उन्होंने कहा कि हम महात्मा गांधी की 150 जयंती का वर्ष मना रहे हैं बापू के आदर्श एवं उनके सिद्धांत आज अधिक प्रासंगिक है। हमे उनके आदर्शाे को आत्मसात करते हुए जीवन में अपनाने की आवश्यकता है। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि सभी समाजों का गठजोड एवं परस्पर सद्भाव बना रहे। कुछ असामाजिक तत्व है, तो उन्हें समझाएं। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि किसी तरह कीे भय या अफवाह का वातावरण नहीं बने। इसके लिए शांति समिति के लोग एवं सर्व समाज के प्रबुद्ध लोग मिलकर कार्य करें। इस पर समिति के सदस्यों द्वारा संकल्प भी व्यक्त किया। समिति के सदस्य आचार्य लोकेन्द्र, सुरेश जैन, चिमनसिंह फौजदार सहित अन्य सदस्यो ंने कई सुझाव भी रखे। अतिरिक्त कलेक्टर कैलाश चंद्र ने सभी से मिलकर, सहयोग एवं सामन्जस्य के साथ कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने जिले में भाईचारे एवं सहयोग को बनाए रखने तथा अपनी बात को प्रजातांत्रिक तरीके से व्यक्त करने के लिए मिल जुलकर कार्य करने की बात कही। कलेक्टर ने समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावांें पर कार्य करने का भरोसा दिलाया।