हमारे जिले में है मेधावी, प्रखर बुद्धि और उत्साही युवा शक्ति – अर्चना मीना

अर्चना ने किया विजेताओं, पत्रकारों एवं अन्य प्रतिभाओं का सम्मान
मेरा जिला मेरा अभिमान – पुरुस्कार वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

SAWAI MADHOPUR. सामाजिक सरोकार से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों हेतु अपने नवाचारों के लिए जिले भर में लोकप्रिय समाज सेविका, एंटरप्रेन्योर, स्वावलंबी भारत अभियान की अखिल भारतीय सह-समन्वयक एवं स्वदेशी जागरण मंच की महिला प्रांत कार्यप्रमुख अर्चना मीना द्वारा अपने जिले सवाई माधोपुर को आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में गत कई वर्षों से सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने गत दिनों एक और नवाचार करते हुए क्षेत्र के युवाओं के लिए मेरा जिला मेरा अभिमान – ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया था। आज उन्होनें इस निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं, जिले के पत्रकारों एवं अन्य प्रतिभाओं हेतु होटल अनुरागा पैलेस में सम्मान समारोह का आयोजन किया।

पुरुस्कार वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थितजन को संबोधित करते हुए अर्चना मीना बताया कि “मेरा जिला मेरा अभिमान” शीर्षक के साथ जब हमने ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता की परिकल्पना को एक वास्तविक धरातल पर उतारा तो मानस में यह देखने की तीव्र इच्छा थी कि हमारे युवा अपने जिले के संबंध में किस प्रकार के भविष्य की कल्पना करते हैं? उनके आदर्श क्या हैं, अपेक्षाएं क्या-क्या है? अधिकार, अपने लक्ष्य व भागीदारी आदि के संबंध में वे क्या सोचते हैं? क्योंकि जिस प्रकार एक एक कड़ी के जुड़ने से एक श्रंखला बनती है, उसी प्रकार हमारे गांव, जिले और प्रदेश के सम्मिलित विकास से ही देश का सर्वांगीण विकास संभव होता है।

अर्चना ने कहा कि आज उस कल्पना ने जब यथार्थ के धरातल पर पैर रखा है तो यह अनुभव कर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि अपनी बुद्धिमत्ता और चैतन्य कल्पना शक्ति की कलम उठा कर हमारे युवा अपने सपनों को धरातल पर उतारने की दिशा में बहुत मजबूती से अग्रसर हुए हैं। साथ ही वे सामाजिक, आर्थिक या राजनैतिक, प्रत्येक चुनौती के प्रति वे पूर्ण रूप से जागृत हैं और हर समस्या का समाधान निकालने के लिए तत्पर भी हैं।
उन्होनें कहा कि सबसे अधिक प्रसन्नता की बात यह है कि हमारा युवा आशावादी है। वे विकास के लिए किए जा रहे प्रत्येक प्रयास को ना सिर्फ देखता और समझता है अपितु यथा सम्भव अपना सहयोग देने में भी पीछे नहीं हटता। उनमें पक्षपात नहीं बल्कि तार्किक विश्लेषण है और इसीलिए वे हर नवाचार से कुछ सीख कर आगे बढ़ना चाहते हैं।

अर्चना ने कहा निबंध प्रतियोगिता अपने परिणाम पर पहुंच चुकी है और आज वह दिन आ गया है जब हम समस्त प्रतिभागियों के दोनों समूह सीनियर एवं जूनियर में से प्रथम द्वितीय, तृतीय एवं टॉप दस का चयन कर चुके हैं और उन्हें आज मंच पर सम्मानित कर रहे हैं। ऑनलाइन आई हुई लगभग चार सौ प्रविष्ठियों में से केवल दस-दस को चुनना कठिन कार्य रहा। जब ऐसे किसी कार्य में कठिनाई का सामना करना पड़ता है तो अपार प्रसन्नता होती है कि हमारे पास इतनी मेधावी, प्रखर बुद्धि और उत्साही युवा शक्ति है।
समारोह में जिले के पत्रकारों एवं अन्य प्रतिभाओं को भी मेरा जिला मेरा अभिमान ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता एवं सामाजिक सरोकार की गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर सहयोग करने हेतु सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आइडीबीआई बैंक के ब्रांच हेड नरेंद्र कुमार, अर्चना के पिता पूर्व सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्रीलाल मीना, प्रोफेसर डॉ. आरती भदौरिया ने भी मंच पर अपने विचार प्रकट किये। विजेताओं एवं उनके परिजनों द्वारा अर्चना मीना का आभार प्रकट कर भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिता करवाते रहने का आह्वान किया गया।