जैसलमेर जिले के पोकरण में कोरोना पोजिटीव के सम्पर्क में आए लोग स्वेच्छा से आगे आकर कराएं अपनी जाँच

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने की अपील 

जयपुर। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर हर स्तर पर सतर्क रहने का आह्वान जन-जन से किया है और कहा है कि लोग सजग रहें, घरों में ही रहें, यही इससे बचाव का एकमात्र सुरक्षित और सहज-सरल उपाय है। 
आम जन के नाम जारी अपील में शाले मोहम्मद ने पोकरण के संदर्भ में कहा है पोकरण के जो लोग कोरोना मरीजों के सम्पर्क में आए हैं, वे स्वयं ही अस्पताल पहुँच कर अपना टैस्ट करवा लें और बीमारी को आगे बढ़ने से रोकने में मदद करें। टैस्ट करवा लेना अपने घर-परिवार के लोगों, परिजनों, समाज तथा क्षेत्र के लिए लाभदायक रहेगा। 
उन्होंने अपील की है कि पोकरण में कोरोना पोजिटीव आए लोगों के सम्पर्क में जो कोई भी आया हो, वे स्वेच्छा से आवश्यक रूप से अपनी जाँच करवा लें, इसमें किसी भी प्रकार की देरी या संकोच न करें। 
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में आने की बात छिपाने से कुछ नहीं होगा बल्कि बीमारी का और अधिक प्रसार होने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी और इसमें अपने परिवार से लेकर समाज तथा क्षेत्र का भी नुकसान है तथा खामियाजा दूसरों को भी भुगतना पड़ता है।
मोहम्मद ने कहा कि बीमार होना अपराध नहीं है किन्तु बीमारी को छुपाना बहुत बड़ा अपराध है। इससे बचें और जागरुक और जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने घर-परिवार, समाज, क्षेत्र, जैसलमेर जिले, राजस्थान प्रदेश और देश हित की सोच रखते हुए अच्छे नागरिक के कर्तव्य निभाएं।  http://badhtikalam.com