एप के जरिये मुहैया करवाया जा रहा है आवश्यक शैक्षिक वातावरण
गंगापुर सिटी। शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान में एक अद्वितीय पहचान कायम करने वाले हमारे शहर के शैक्षणिक संस्थान ने कोरोना जैसी महामारी में भी अपने विद्यार्थियों के विकास को सर्वोपरि रखने वाले संस्थान केलम कॅरियर इंस्टीट्यूट ने आज अपनी ओर से जहां विद्यार्थियों को अपने केलम ई-लर्निंग एप के जरिये शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध करवाने का कार्य किया है, वहीं दूसरी और एक एप के द्वारा विद्यार्थियों और शिक्षकों के मध्य एक शिक्षा का वातावरण प्रदान करने का कार्य किया है।
संस्था के ई-लर्निंग डिपार्टमेंट के निदेशक ने कहा कि अपने जीवन में किसी भी कार्य को हांसिल करने के लिए उस लायक माहौल ठीक उसी प्रकार आवश्यक है जिस प्रकार आज से पहले हम प्राचीन इतिहास में जानते हुए आए हैं। इस अवसर पर उन्होंने हमें एक प्राचीन घटना का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने बताया कि जिस प्रकार द्वापर युग के धर्मयुद्ध महाभारत के दौरान अर्जुन के सारथी भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन पुत्र अभिमन्यु के वध के बाद अपराधी जयभद्र के वध के लिए माहौल बनाया था। ठीक उसी प्रकार एक शिक्षक अपने विद्यार्थियों के लिए सारथि का रूप धारण करते हुए, जयभद्र रुपी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के लिए माहौल आवश्यक होता है। सामान्यता हमें देखने को मिलता है कि विद्यालय या कोचिंग एक अपने शैक्षिक सत्र के द्वारा वर्ष भर शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने का कार्य करते हैं। इसी विषय को ध्यान में रखते हुए केलम कॅरियर इंस्टीट्यूट अपने क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए केलम ई-लर्निंग एप के माध्यम से शिक्षकों और विद्यार्थियों को जोड़ते हुए शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने का कार्य कर रहा है।
संस्थान केलम कॅरियर इंस्टीट्यूट ने डॉक्टर बनने का सपना देख रहे विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन kelam E-lerarning एप (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kelam.connect) के द्वारा ऑनलाइन neet crash course की घोषणा की है, जिसमें शहर के 200 विद्यार्थियों ने प्रथम दिन से ही एप के माध्यम से शुरुआत की। संस्था की ओर से परीक्षार्थियों के लिए हेल्पलाइन के रूप में मोबाइल नम्बर 7240099966 जारी किया है।
निदेशक बीएस केलम ने विद्यार्थियों के साथ अपने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने संस्था पर जो विश्वास किया है उसके लिए संस्था ओर उसके अधीनस्थ कार्य कर रहा संस्था का प्रत्येक कार्मिक आपके और आपके लाडले के सपनों के लिए हमेशा तत्पर है। आपके केवल एक आदेश मात्र की आवश्यकता है। साथ ही जो हाल ही में अभिभावक या विद्यार्थी संस्था से नहीं जुड़ पाए हैं, उन सभी का भी संस्था की ओर से स्वागत करते हुए संस्था से जुडऩे का आह्वान किया।