अहिंसा मार्च निकाल शहीदों के बलिदान को किया याद

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सर्व धर्म सभा का आयोजन

गंगापुर सिटी। शहीद भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव की स्मृति में गुरुवार को आयोजित शहीद दिवस के मौके पर अहिंसा मार्च निकाला गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली ने हरी झंडी दिखाकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से मार्च को रवाना किया।
इससे पूर्व विद्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शहीदों के बलिदान को याद किया गया। सबसे पहले अतिथियों ने शहीद भगतसिंह व महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्घांजलि प्रदान की।
इस दौरान विद्यार्थियों ने सर्वधर्म सभा में भजन व रामधुनी की प्रस्तुति दी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर कोली व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवीलाल मीना ने शहीदों के बलिदान को याद किया। इसके बाद एडीएम कोली ने अहिंसा मार्च रैली को रवाना किया गया। अहिंसा मार्च रैली नगर परिषद कार्यालय, फव्वारा चौक, कोर्ट सर्किल होते हुए वापस विद्यालय पहुंची।
रैली में शिक्षकों, स्काउट-गाइड आदि ने भाग लिया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक विजय सांखला, तहसीलदार अजय मीना, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश बैरवा, विकास अधिकारी आमिर अली, गांधी दर्शन के विकास जैन, डॉ. दिनेश चंद गुप्ता, डॉ. कालूराम मीना आदि मौजूद थे।