अग्रवाल तहसील महिला मण्डल की ओर से बनी-ठनी कैटवॉक प्रतियोगिता में रेनु रही विजेता

पूजा गर्ग ने दूसरा व पूजा सिंघल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
गंगापुर सिटी।
अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में तहसील अग्रवाल महिला मण्डल की ओर से ऑनलाइन बनी-ठनी कैटवॉक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में रेनु गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पूजा गर्ग ने द्वितीय व पूजा सिंघल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. तृप्ता गुप्ता, राजकीय महाविद्यालय से डॉ. रविबाला गोयल व मंजू मित्तल ने निभाई। कार्यक्रम संयोजक मंजू गुप्ता (मेड़ी वाली) रहीं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 22 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। तहसील महामंत्री पदमा अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता के दौरान कोरोना बचाव का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
तहसील अध्यक्ष रेणु आर्य ने सभी प्रतिभागियों व निर्णायकों का आभार जताया। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर से बालिकाओं की विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता कराई जाएगी।

इस खबर के अलावा देश-विदेश, प्रदेश व आसपास खबरों से अपडेट रहने के लिए बढ़ती कलम की एप का लिंक क्लिक करें और डाउनलोड करें..

👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam