ROAD ACCIDENT: मिनी ट्रक-रिक्शा भिडंत, एक परिवार के 5 सहित 8 लोगों की मौत

ROAD ACCIDENT

अहमदनगर-कल्याण हाईवे पर हुआ हादसा

ROAD ACCIDENT: अहमदनगर-कल्याण हाईवे पर रविवार देर रात एक मिनी ट्रक और यात्री रिक्शा की भिडंत हो गई जिससे एक ही परिवार के 5 लोगों सहित 8 लोगों की मौत हो गई
ओटूर से वाया कल्याण सब्जी लेकर आ रहे मिनी ट्रक और कल्याण से ओटूर आ रहे एक यात्री रिक्शा के बीच डिंगोर-पिंपलगांव की सीमा पर कल्याण हाईवे के पास पेट्रोल पंप के सामने यह हादसा हुआ। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

ROAD ACCIDENT

ROAD ACCIDENT
हादसे के दौरान पिकअप में चालक, उसकी पत्नी, 2 बच्चे और परिवार का एक अन्य व्यक्ति बैठा था। वहीं रिक्शा में चालक सहित 3 यात्री थे। हादसे में मृतकों की पहचान गणेश मस्करे (30), कोमल मस्करे (25), हर्षद मस्करे (4), काव्या मस्करे (6), नरेश नामदेव दिवटे (66) और अमोल मुकुंदा ठोखे के रूप में हुई है। अन्य के नाम का अभी पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार हादसे की सूचना मिलने पर ओटूर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लोगों की सहायता से रेस्क्यू अभियान चलाया।

READ MORE: LATEST NEWS: बढ़ती कलम की ओर से आज की कुछ खास खबरें…

संसद घुसपैठ केस के आरोपियों के फोन बरामद, दिल्ली पुलिस को राजस्थान से जले हुए टुकड़े मिले…

संसद घुसपैठ केस की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने घटना के 4 दिन बाद सभी आरोपियों के फोन बरामद कर लिए। हालांकि ये फोन पूरी तरह से जले हुए हैं। दिल्ली पुलिस की इन्वेस्टिगेशन टीम ने फोन के टुकड़ों को राजस्थान के नागौर से बरामद किया। छठी खबर महाराष्ट्र में एक्सप्लोसिव कंपनी में धमाका, 9 की मौत, गोला-बारूद होने से बिल्डिंग भी ध्वस्त…

महाराष्ट्र के नागपुर में एक्सप्लोसिव कंपनी सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड में धमाका हो गया। इससे इमारत में आग लग गई। 12 लोग इसकी चपेट में आ गए। 9 की मौत हो गई और तीन घायल हैं। धमाका इतना तेज था कि प्लांट की इमारत भी ध्वस्त हो गई। आपको बता दें कि इस फैक्ट्री में सेना के लिए हथियार बनाए जाते हैं। जिसके चलते यहां भारी मात्रा में गोला-बारूद मौजूद था। वहीं ब्लास्ट के बाद जहरीला केमिकल पूरे प्लांट में फैल गया।

मोदी ने ‘सूरत डायमंड बोर्स’ का उद्घाटन किया, ये दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस कॉम्प्लेक्स…

सूरत में बने इस मेगास्ट्रक्चर में 15 मंजिल के 9 ग्राउंड टावर हैं। ये टावर इंटरकनेक्टेड हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत डायमंड बोर्स बिल्डिंग का उद्घाटन किया। ये दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस कॉम्प्लेक्स है। 3,500 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन फरवरी 2015 में शुरू हुआ था। अप्रैल 2022 में इसका काम पूरा हुआ। इस साल अगस्त में गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड में बिल्डिंग का नाम दर्ज हुआ था। यह इमारत साढ़े 35.54 एकड़ में फैली है।