सवाई माधोपुर। पंचायत आम चुनाव-2020 के लिए सरपंच पद का चुनाव ईवीएम के माध्यम से होगा। इसके लिए पंचायत समिति वाइज ईवीएम का रेंडमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस.पी.सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद्र ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में किया। पंचायत समिति वाईज मतदान केन्द्र तथा 20 प्रतिशत रिजर्व ईवीएम रेंडमाइज की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सवाई माधोपुर पंचायत समिति के 117 मतदान केन्द्रों के लिए 117 एवं 24 रिजर्व कुल 141 ईवीएम, चौथ का बरवाडा के लिए 111 एवं 23 रिजर्व कुल 134 ईवीएम, खंडार के लिए 123 एवं 25 रिजर्व कुल 148 ईवीएम, बामनवास के लिए 144 व 29 रिजर्व कुल 173, बौंली के लिए 101 एवं 21 रिजर्व कुल 122, मलारना डूंगर के लिए 97 व 20 रिजर्व कुल 117 तथा गंगापुर के लिए 157 एवं 32 रिजर्व कुल 189 ईवीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन किया गया। इस मौके पर सभी उपखंड अधिकारी एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।