विधायक मीना का किया स्वागत-सत्कार
गंगापुर सिटी। स्वर्णकार समाज समिति का शपथ ग्रहण समारोह बजाजा मैरिज होम में सम्पन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना रहे। इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोगों ने विधायक मीना का मुख्यमंत्री सलाहकार बनने पर माला पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत-सत्कार किया। कार्यकारिणी शपथ ग्रहण में अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों तथा संरक्षक मण्डल ने शपथ ली। इसके बाद अध्यक्ष सुनील कुमार सोनी ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए। अध्यक्ष ने समाज के प्रति सच्ची निष्ठा व विकास कार्य के प्रति कार्य करने का वायदा किया।
विधायक मीना ने समाज के विकास के लिए समाज बंधुओं का आह्वान किया, जिसकी समाज के सभी सदस्योंअ ने स्वागत किया। विधायक ने चुनाव प्रणाली की प्रशंसा करते हुए उत्कृष्ट व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रदीप कुमार सोनी (सेल टेक्स) को अपनी ओर से मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।