Swarnakar Samaj: मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना होंगे मुख्य अतिथि
गंगापुर सिटी। स्वर्णकार समाज समिति गंगापुर सिटी की ओर से 31 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह एवं निर्वाचन कमेटी का सम्मान बजाजा ट्रस्ट मैरिज होम में आयोजित किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार सोनी (सेल टेक्स) ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना होंगे। समारोह में नवीन कार्यकारिणी के साथ संरक्षक मण्डल का भी शपथ ग्रहण होगा। साथ ही निर्वाचन कमेटी का सम्मान भी किया जाएगा।