गंगापुर सिटी। वजीरपुर कस्बा स्थित एनआरआई शॉपिंग मॉल में भागवत भक्त सखा मण्डल के तत्वावधान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में आचार्य कथा व्यास पंडित पुरुषोत्तम शरण महाराज ने अपनी अमृतमयी वाणी से भागवत कथा में कहा कि मनुष्य को सदा ही सद् व्यवहार करना चाहिए। सदाचारी सदा सुखी रहता है। धर्म का आयोजन मोक्ष के लिए है। धर्म, धन के लिए नहीं है, लेकिन धन धर्म के लिए है, भोग के लिए नहीं है। भोग जीवन के लिए है न कि इन्द्रियों की तृप्ति के लिए है। ईश्वर को जानना ही तत्व को जानना है और जब तक श्रृष्टि रहेगी ऐसे तत्व ज्ञानी ईश्वर का उपदेश करते रहेंगे।
भागवत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर रहे। पूर्व विधायक ने कहा कि धर्म की जड़ सदा हरी रहती है। ऐसे आयोजनों से लोगों में धर्म के प्रति आस्था बढ़ाने के साथ आपस में भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने सभी से गरीब व असहाय की सहायता करने का आह्वान किया। कथा के बीच बीच में प्रस्तुत भजनों पर महिला-पुरुषों ने जमकर नृत्य किया। इस दौरान सैकड़ों महिला पुरुष व वजीरपुर कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद थे।