चंबल पाली ब्रिज पर दोनों साइडों में लगेगा जाल

36 लाख की स्वीकृति जारी
सवाईमाधोपुर।
पाली ब्रिज चंबल नदी पर आए दिन पानी में डूूबने एवं दुर्घटनाएं होने से चिन्तित जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने यहॉं जाल लगवाने के लिये एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की थी। जिला कलेक्टर के प्रयासों से अब इस कार्य के लिये एनएच पीडब्ल्यूडी ने लगभग 36 लाख रू. का बजट जारी कर दिया है और इसके टंेडर की प्रक्रिया पूर्ण कर जाल से संबंधित कार्य शुरू कर दिया गया है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि चंबल पाली ब्रिज पर दोनों ओर जाल लगने से सुरक्षा उपाय बेहतर हो सकेंगे तथा इस प्रकार की दुर्घटनाआंे से बचा जा सकेगा। उन्होंने एनएचएआई के एसई सत्येन्द्र कुमार को निर्देश दिये हैं कि जाल सहित किए जाने वाले कार्य उच्च क्वालिटी का करवाया जाना सुनिश्चित करें।

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए देखें…WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/