कार्य स्थलों पर ही मजदूर दिवस के अमर शहीदों को कर्मचारी 2 मिनट का मौन रख कर देंगे श्रद्धांजलि
गंगापुर सिटी। कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर यूनियन के तत्वावधान में कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि इसके स्थान पर कर्मचारी अपनी-अपनी ड्यूटी स्थलों पर ही मजदूर दिवस के अमर शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देंगे एवं आगामी समय में कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए मास्क, सैनिटाइजर, साबुन आदि का उपयोग करते हुए रेलवे के सुरक्षित संचालन में अपना योगदान देने की शपथ लेंगे।