सवाई माधोपुर। कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया के निर्देशन में सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना की मॉनिटरिंग में चिकित्सा विभाग द्वारा गठित टीमों द्वारा घर घर सर्वे करने के साथ बचाव एवं रखी जाने वाली सावधानियों के लिए लोगों को जागरूक किया गया जा रहा। गांवों में पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, शिक्षक एवं अन्य माध्यम से लोगों को जागरूक कर घर की दहलीज को ही लक्ष्मण रेखा मानकर घरों में रहने के लिए पाबंद किया जा रहा है।
7 लाख 30 हजार 334 से अधिक लोगों का किया सर्वेेः- सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि जिले में 364 टीमों द्वारा लगातार घर घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। अब तक जिले में 16463 लोगों की स्क्रीनिंग कर होम क्वारेंटाइन किया जा चुका है तथा उनकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी प्रकार 63 जनों को सामान्य चिकित्सालय में क्वारेंटाइन किया हुआ है। जिले में अब तक 63 संदिग्धों के सेंपल लिए गए है, जिनमें से 59 की नेगेटिव रिपोर्ट आई है। 4 जनों की रिपोर्ट आनी शेष है। 364 टीमों ने अब तक 2 लाख 20 हजार 974 घरों तक पहुंचकर 7 लाख 30 हजार 334 लोगों का सर्वे किया जा चुका है।