गंगापुर सिटी। गंगापुर में कल हुए कोरोना विस्फोट के बाद आज एक और कोरोना पॉजिटिव सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार गंगापुर सिटी चूलीगेट निवासी 70 वर्षीय नत्थीलाल हलवाई, जो जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है, इसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक जिले में 40 कोरोना पॉजिटिव केसेज हो चुके हैं।
आपको बता दें कि कल रात आई कोरोना रिपोर्ट में एक साथ 15 केसेज पॉजिटिव आए। इससे शहरवासियों में हडकम्प मचा हुआ है।
15 कोरोना पॉजिटिव में चूली की बगीची से 5, एकता कॉलोनी से 8, रेलवे स्टेशन के पास 1, करौली फाटक के पास 1 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
कोरोना पॉजिटिव मिले केस में करौली फाटक के पास निवासी 33 वर्षीय मुकेश चंद, चूली की बगीची निवासी 65 वर्षीय अन्नो, 21 वर्षीय आबिद, 45 वर्षीय रफीक, 16 वर्षीय खुशबू, 6 वर्षीय तहरीन, रेलवे स्टेशन के पास निवासी 32 वर्षीय अंकुश शर्मा, महूकलां एकता कॉलोनी निवासी 41 वर्षीय साबिर हुसैन, 26 वर्षीय ताहिर हुसैन, 29 वर्षीय सद्दाम हुसैन, 55 वर्षीय हानिफ हुसैन, 36 वर्षीय सलमा बानो, 37 वर्षीय मोहसीन खान, 43 वर्षीय संजीदा बानो, 21 वर्षीय सोहिल खां शामिल हैं।