दानापुर कोर्ट परिसर : बदमाशों से दो पिस्टल बरामद
पटना। दानापुर कोर्ट परिसर में दो बदमाशों ने पांच पुलिसकर्मियों के साथ पेशी पर आए कुख्यात अपराधी अभिषेक उर्फ छोटे सरकार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिससे छोटे सरकार की मौत हो गई। एक बदमाश के भी पैर में गोली लगी है जिसका उपचार चल रहा है। फायरिंग के बाद कोर्ट परिसर में दहशत फैल गई। वहीं बदमाश भागने लगे जिन्हें वकीलों की मदद से पुलिस ने पकड़ा। बदमाशोंं से दो पिस्टल बरामद की गई है।
बिहटा निवासी कैदी अभिषेक उर्फ छोटे सरकार का नौबतपुर, बिहटा, रानी तालाब थाना क्षेत्रों में आतंक था। वह कई हार्इ प्रोफाइल मर्डर के मामलों में आरोपी था। शुक्रवार को बेऊर जेल से पुलिसकर्मी छोटे सरकार को पेशी के लिए कोर्ट लाए। इसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस आरोपी को कोर्ट कैंपस में लेकर आई तो उसके हथकड़ी नहीं लगी थी। बदमाशों के गोली मारने के बाद पुलिस के जवानों ने आनन-फानन में हथकड़ी लगा दी।
इस मामले में सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार ने बताया की अभिषेक उर्फ छोटे सरकार पर बिहटा थाने में कई मुकदमे चल रहे थे। पेशी के दौरान दो अपराधियों ने गोली मार दी। दोनों हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमलावरों के पास से दो पिस्टल मिली है। एक हमलावर मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। हत्या के कारणों का भी पता लगाया जाएगा।