अभी तक नहीं जिले में कोरोना पॉजीटिव, लिये गये 157 सैंपल में से 156 की रिपोर्ट नेगेटिव, संक्रमण से बचाव के लिए करें हर संभव प्रयास
करौली। वैश्विक महामारी के चलते जिलेवासियों ने बरती सतर्कता और सावधानी से करौली अभी कोरोना संक्रमण मुक्त बना हुआ है। सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने एडवाजवरी का उपयोग एवं लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों में संदिग्ध कोरोना वायरस मानकर 157 सैंपल लिये गये थे जिनमें से 156 की रिपोर्ट नेगटिव आई है, वहीं 1 सैंपल जांच प्रक्रियाधीन है। उन्होंने चिकित्सकों, एएनएम,आशा, आरबीएस के टीमों सहित जिलास्तरीय मॉनीटरिंग प्रभारियों के कार्यों की सराहना करते हुए संक्रमण फैलाव रोकने की लिए जागरूक गतिविधियां संचालित रखने की आवश्कता जताई है। आमजन से गुजारिश की है कि जनसमुदाय को कोरोना के संक्रमण फैलाव रोक हेतु घरों पर रहें एवं लॉक डाउन का पालन कर कोरोना के प्रति इस जंग में अपनी भागीदारी निभायें।
यह है एडवाईजरी
डॉ. मीना ने बचाव के लिए ऐहतिहात बरतने की सलाह देते हुए बताया कि एक-दूसरे से हाथ न मिलाएं, दो व्यक्तियों के बीच पर्याप्त देरी रखें, मुंह पर मास्क उपयोग करें, मास्क का डिस्पोजल तरीके से करें, समय-समय पर अपने हाथों को साबुन या सैनेटाईजर से साफ करें, अपने हाथों से मुंह, नाक, आंख को न छूएं, खान-पान में प्रतिरोधक वर्धक वस्तुएं फल-सब्जी-दूध लें। खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।