सवाई माधोपुर। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय, सवाईमाधोपुर (मॉडल कॅरियर सेन्टर) द्वारा 20 से 24 जनवरी तक ऑनलाईन प्लेसमेंट ड्राईव (वर्चुअल) का आयोजन किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी विवेक भारद्वाज ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में निजी क्षेत्र की कंपनी द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटीव पद हेतु लगभग 26 पदों , कॉर्डिनेटर, काउन्सलर, केयर गिवर, आउटरीच वर्कर एवं हैल्पर पद के लिए लगभग 11 पदों की भर्ती की जायेगी।
पंजीकृत युवाओं का 25 से 28 जनवरी तक कम्पनी द्वारा ऑनलाईन साक्षात्कार लिया जायेगा। इच्छुक आवेदक नीचे दिये गयें क्यू आर स्कैन कोड को मोबाईल से स्केन कर अपना ऑनलाईन पंजीयन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के फेसबुक पेज
www.facebook.com/mccrajsm पर लाईक करें एवं गूगल ड्राईव पर https://forms.gle/qaVknft4MAnQfAso9 फॉर्म फिल करे तथा कार्यालय के व्हाट्सएप नम्बर 7339852946 पर मैसेज भेज सकते हैं।
READ MORE: 26 जनवरी से बिना रिफ्लेक्टर कोई वाहन सडक पर नहीं दौडेगा
24 तक हम्मीर ब्रिज के नीचे सडक कार्य पूर्ण करने के निर्देश
सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने नेशनल हाइवे के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि हर हालत में 24 जनवरी तक हम्मीर ब्रिज के पास अधूरे पडे कार्य को पूर्ण करवायें। इसके साथ ही 28 जनवरी तक हम्मीर सर्कल से रोडवेज डिपो वाले कार्य को भी पूर्ण करें। मंगलवार को जिला कलेक्टर ने नेशनल हाइवे और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर ये निर्देश दिये।
BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US