अग्रसेन जयन्ती महोत्सव की छाई खुशी, आमसभा सहित विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित

गंगापुरसिटी। अग्रवाल समाज गंगापुरसिटी की ओर से 7 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह 5.30 बजे श्रीबद्रीनाथ जी के मंदिर से प्रभात फेरी रवाना हुई। बालाजी चौक, प्रमुख बाजार, पुरानी अनाज मंडी, देवी स्टोर चौराहा होती हुई प्रभात फेरी जय अग्रसेन के जयघोष के साथ वापस श्रीबद्रीनाथ जी मंदिर पर पहुंची। यहां अग्रवाल समाज समिति कार्यालय पर प्रोफेसर संतोष अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर अग्रवाल समाज गंगापुर सिटी की विभिन्न इकाइयों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य सहित समाज के महिला, पुरुष व युवा मौजूद थे। अग्रवाल भवन ट्रस्ट स्टेशन रोड पर 7.45 बजे ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि भागीरथ रेंजर एवं विशेष अतिथि गजानंद गुप्ता वरिष्ठ अध्यापक व रमेश गुप्ता मांच वाले थे। अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों को ग्रहण करते हुए एक-दूसरे के सुख दुख में काम आना चाहिए। साथ ही सामाजिक संगठन को मजबूत बनाने की पहल करते रहनी चाहिए। अग्रवाल कन्या महाविद्यालय परिसर में 9.45 बजे ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल थे। विशेष अतिथि पार्षद गिर्राज प्रसाद गुप्ता, कृष्ण कुमार गोयल, गौरव मंगल, विनोद गुप्ता एवं मनोनीत पार्षद वीरेंद्र कुमार अग्रवाल टोडाभीम वाले थे।

READ MORE: अग्रवाल शिक्षण संस्थान में मनाई अग्रसेन जयन्ती, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा की अग्रवाल कन्या महाविद्यालय महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमारे उन बुजुर्गों की सोच थी जिसको हम सब मिलकर आगे बढ़ाना है। दोपहर 1 बजे अग्रवाल समाज गंगापुर सिटी की आम सभा अग्रवाल भवन ट्रस्ट स्टेशन रोड पर राधेश्याम बुक सेलर वरिष्ठ समाजसेवी के मुख्य अतिथ्य में आयोजित हुई सभा की अध्यक्षता अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष महेंद्र गर्ग ने की इस अवसर पर अग्रवाल समाज मिर्जापुर अध्यक्ष कैलाश चंद गुप्ता, भवन ट्रस्ट अध्यक्ष जितेंद्र मंगल, कर्मचारी परिषद अध्यक्ष राधामोहन गोयल, जिला महामंत्री गोविंद बरनाला, हरिओम भगत महामंत्री अग्रवाल शिक्षण संस्थान, सुरेश चंद गुट्टा, अग्रवाल खंडेलवाल ट्रस्ट अध्यक्ष राजकुमार गोयनका, युवा अग्रवाल संगठन अध्यक्ष गौरव मंगल, गिर्राज प्रसाद गुप्ता , कृष्ण कुमार गोयल, विनोद कुमार गुप्ता, महिला मंडल अध्यक्ष गंगापुर रेखा गर्ग, मिर्जापुर सुनीता आर्य एवं रेनू आर्य सहित मंचासीन अतिथियों ने अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर आमसभा की शुरुआत की। विभिन्न इकाइयों द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन,आय व्यय का लेखा-जोखा सदन में प्रस्तुत किया, जिसे अनुमोदित किया गया । साथ ही अग्रसेन जयंती महोत्सव पर हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर सेवा अधिकारी के रुप राजकुमार गोयनका चयन कर मंचासीन अतिथियों द्वारा सेवाधिकारी को माला-साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

READ MORE: पेयजल समस्या के लिए भाजपा चलाएगी जन जागरण अभियान, 8 अक्टूबर से होगी शुरूआत

सभापति शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि समाज में एकता की भावना पैदा करते हुए महाराज अग्रसेन के आदर्शों पर चलना है । इसके बाद सामूहिक रुप से अग्रसेनजी की महाआरती की गई। आम सभा में अग्रवाल समाज के बाबूलाल कुनकटा, शम्भू दयाल इनायती, घनश्याम बजाज, वासुदेव बंसल, रामवतार सूरगढ़, सतीश महस्वा, सत्य प्रकाश आर्य, गोवर्धन गर्ग एडवोकेट, जगदीश अकाउंटेंट, ओमप्रकाश धर्म कांटा, नरेंद्र गुप्ता जयपुर, अरविंद गोयल, मुकेश इलेक्ट्रिक, नरेश बजाज, मनीष सिंघल, वन्दना गर्ग, रीना मित्तल, अशोक, रिंकू, अशोक गोयल, मंगतीलाल अकाउंटेंट, कैलाश सरमथुरा, शिवचरण्, थोक वस्त्र व्यापार नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश गुप्ता, महामंत्री देवेन्द्र मित्तल, कोषाध्यक्ष गौरव तुलारा, मदनमोहन अभिकर्ता, अशोक मंगल सहित समाज की सभी इकाइयों के अध्यक्ष, महामंत्री, पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य समाज के नागरिक उपस्थित थे। अग्रसेन जयकारे के साथ आम सभा जयन्तजी महोत्सव का समापन हुआ।