पंचायत समिति सदस्य चुनाव: पहले दिन नहीं आया एक भी नामांकन पत्र

-16 अगस्त तक स्वीकारे जाएंगे नाम निर्देशन पत्र
गंगापुरसिटी।
अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही बुधवार को गंगापुरसिटी पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए यहां निटर्निंग अधिकारी (उपखंड अधिकारी) कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने का कार्य शुरू हो गया। हालांकि पहले दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन प्रस्तुत करने का समय निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्र 16 अगस्त तक स्वीकारे जाएंगे। वहीं 15 अगस्त को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुुत नहीं किए जाएंगे। वार्ड 1 से 23 के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 17 अगस्त को सुबह 11 बजे से रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में होगी, जबकि 18 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के तुरंत बाद चुनाव चिह्न का आवंटन एवं चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। पंचायत समिति के 23 वार्डों में प्रथम चरण में 26 अगस्त को चुनाव होंगे। इसके लिए उपखंड अधिकारी कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र स्वीकारे जाएंगे। नाम निर्देशन पत्र की अमानता राशि कमरा नं. एक में एकल खिड़की पर जमा की जाएगी। रिटर्निंग अधिकारी अनिल चौधरी ने बताया कि पहले दिन एक भी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। इधर, राजनीतिक दलों की ओर से प्रत्याशियों के चयन की कवायद चल रही हैं। कांगे्रस व भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडऩे के इच्छुक दावेदार टिकट प्राप्त करने की जतन में लगे हैं। नामांकन में एक-दो दिन में तेजी आने की संभावना जताई जा रही हैं।