कचरा डालने के विरोध में लामबंद हुए ग्रामीण, सभापति ने मौके पर पहुंच दिया आश्वासन

गंगापुरसिटी। नगर परिषद की ओर से दौलतपुर-जियापुर रोड पर कचरा डाले जाने के खिलाफ बुधवार को ग्रामीण लामबंद हो गए। समस्या से परेशान ग्रामीणों ने नगर परिषद की कचरा गाडिय़ों को खाली नहीं होने दिया। बाद में सभापति के मौके पर पहुंच कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन देने पर मामला शांत हुआ। सुरेश दौलतपुर ने बताया कि दौलतपुर-जियापुर रोड पर 7-8 साल से सड़क पर कचरा डाला जा रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि कचरे की दुर्गन्ध से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा था। समस्या से परेशान ग्रामीणों ने हर स्तर पर ज्ञापन सौंपे, लेकिन समाधान नहीं हुआ। बुधवार को ग्रामीण एकत्र हो गए और नगर परिषद के कचरे के वाहनों को खाली नहीं करने दिया। इस पर सफाई निरीक्षक व अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीण सभापति को बुलाने पर अड़ गए। सुरेश दौलतपुर ने बताया कि बाद में सभापति शिवरतन अग्रवाल मौके पर पहुंचे और भविष्य में सड़क पर कचरा नहीं डालने का आश्वासन दिया। साथ ही रोड के पास पड़े कचरे को डम्पिंग यार्ड में डालने तथा चारदीवारी बनवाने का भी आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान मुकेश खारवाल, ठंडीराम, भीमसिंह, नरेन्द्र सिंह, सोनू, वीरेन्द्र, नवल सिंह, बलराम, बहादुर, हरिसिंह, श्यामसुन्दर, रामेश्वर, बबलू, रामखिलाड़ी, प्रकाश, सत्या, महेश, नंदू, दिनेश आदि मौजूद थे।