आरबीएसके जांच एवं उपचार शिविरों का होगा आयोजन

करौली। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच एवं उपचार षिविरों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें आरबीएसके टीमों द्वारा स्क्रीनिंग दौरान चिन्हित किये गये बच्चों की बीमारियों का ईलाज विषेषज्ञों द्वारा किया जायेगा।सीएमएचओ डाॅ. दिनेषचंद मीना ने बताया कि षिविरों में ईएनटी रोग, नेत्र रोग, षिषु रोग, दंत रोग एवं सामान्य बीमारियों को रोग विषेषज्ञों द्वारा बीमारियों की गहन जांच कर ईलाज किया जायेगा। आरसीएचओ डाॅ. जयंतीलाल मीना ने बताया कि निर्धारित सभी तिथियों को निर्धारित स्थानों पर प्रातः 9.30 बजे से षाम 5 बजे तक रोग निदान एवं  रोगोपचार किया जायेगा, जिसमें अविभावक अपने बच्चों को लाभान्वित कराऐं। उन्होंने बताया कि  8 फरवरी 2020 को सीएचसी मासलपुर, 11 फरवरी को पीएचसी सायपुर, 15 फरवरी को राजकीय चिकित्सालय हिण्डौन, 18 फरवरी को सीएचसी सपोटरा, 22 फरवरी को सीएचसी नादौती, 25 फरवरी को सीएचसी टोडाभीम, 29 फरवरी को सीएचसी कुडगांव, 3 मार्च को जिला अस्पताल करौली में षिविरों का आयोजन किया जायेगा।