इटली के पर्यटकों को नई दिल्ली स्थित दूतावास में रिपोर्ट करने का आदेश निरस्त

सवाईमाधोपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया है कि इटली से आये पर्यटकों  को नई दिल्ली स्थित इटली के दूतावास को रिपोर्ट करने की बाध्यता नहीं है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान घूमने आये इटली के 17 पर्यटकों  की  मेडिकल जॉंच में कोरोना वायरस की पॉजीटिव रिपोर्ट आई है। इस बारे में इटली के अन्य पर्यटकों को कोई चिंता हो या स्वयं की मेडिकल सम्बंधी कोई परेशानी महसूस हो तो वे नई दिल्ली स्थित इटली दूतावास में डेपुटी चीफ ऑफ मिशन से सम्पर्क करने के लिये स्वतंत्र हैं। उनके मोबाइल नम्बर 919319236118 हैं। उल्लेखनीय है कि 4 मार्च को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश में इटली के पर्यटकों को नई दिल्ली स्थित उनके दूतावास में सम्पर्क करने के लिये निर्देशित किया गया था। राज्य सरकार ने तत्काल उस आदेश को निरस्त कर स्पष्ट किया है कि राज्य ने हमेशा देशी और विदेशी पर्यटकों का हार्दिक स्वागत किया है, हमारी मेहमानवाजी की शानदान और गौरवशाली परम्परा रही है। राज्य में कोरोना वायरस से पूर्ण सतर्कता बरती जा रही है लकिन किसी को पेनिक होने की जरूरत नहीं है। इस बीच जिला कलेक्टर डॉ. एस. पी. सिंह ने गुरूवार को दिनभर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पर्यटन, रेलवे व अन्य विभागों के अधिकारियों से कोरोना को लेकर बरती जा रही सतर्कता के सम्बंध में फीडबैक लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने जिले में चलाये जा रहे सतर्कता और जागरूकता अभियान के सम्बंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जयपुर स्थित आला अधिकारियों को भी जानकारी दी।