कलेक्टर की पोषण मुहिम से जुडे लोग, खिजूरी पूर्व सरपंच ने पंचायत क्षेत्र की आंगनबाडी केन्द्र के बच्चों को खिलाया हलुवा पूडी

खिजूरी पंचायत के आंगनबाडी केन्द्र पर बालकों को पोषण मुहिम के तहत पोष्टिक भोजन करवाते हुए।
खिजूरी पंचायत के आंगनबाडी केन्द्र पर बालकों को पोषण मुहिम के तहत पोष्टिक भोजन करवाते हुए।

सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह की पोषण मुहिम से गांवों में लोग जुडने लगे है। उनकी मुहिम के तहत गांवों में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों में आंगनबाडी केन्द्र के बालकों को पोषक भोजन खिलाने के लिए प्रेरणा मिल रही है। मंगलवार को ग्राम पंचायत खिजूरी के पूर्व सरपंच खुशीराम मीना द्वारा बच्चों के लिए हलुवा पूडी भिजवाकर भोजन करवाया गया। गांव के खुशीराम, सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में आंगनबाडी केन्द्र बगावदा, लक्ष्मीपुरा, खिजूरी, खेडला के बच्चों को पोषक भोजन करवाया गया। इस मौके पर सीडीपीओ गरिमा शर्मा भी उपस्थित थी। गांव के अन्य लोगों ने भी पोषण मुहिम से जुडने का संकल्प व्यक्त  किया। प्रतिदिन कलेक्टर डॉ. सिंह की मुहिम से प्रेरित होकर आंगनबाडी केन्द्र के बच्चों को पोषक भोजन करवाने के लिए अनेक लोग आगे आ रहे है।