जिले में आज तक 7348 को किया होम क्वारेंटाइन, 5 लाख 49 हजार 603 का सर्वे, की जा रही है लगातार मॉनिटरिंग

सवाई माधोपुर। कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना की मॉनिटरिंग में चिकित्सा विभाग द्वारा गठित टीमों द्वारा घर घर सर्वे करने के साथ बचाव एवं रखी जाने वाली सावधानियों के लिए लोगों को जागरूक किया गया जा रहा है। इसी प्रकार नगर परिषद क्षेत्र गंगापुर एवं सवाई माधोपुर में लगातार एड्रेसिंग सिस्टम के माध्यम से लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए सचेत किया जा रहा है। साथ ही गलियों, मोहल्लों में हाइपो क्लोराइड घोल का स्प्रे भी करवाया जा रहा है। इसी प्रकार गांवों में पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, शिक्षक एवं अन्य माध्यम से लोगों को जागरूक कर घर की दहलीज को ही लक्ष्मण रेखा मानकर घरों में रहने के लिए पाबंद किया जा रहा है।
पांच लाख 49 हजार से अधिक लोगों का किया सर्वेेः- सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि जिले में  364 टीमों द्वारा लगातार घर घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। अब तक जिले में 7हजार 348 लोगों की स्क्रीनिंग कर होम क्वारेंटाइन किया जा चुका है तथा उनकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी प्रकार 40 जनों को सामान्य चिकित्सालय में क्वारेंटाइन किया हुआ है। जिले में अब तक 40 संदिग्धों के सेंपल लिए गए है, जिनमें से  25 की नेगेटिव रिपोर्ट आई है। 15 जनों की रिपोर्ट आनी शेष है। 364 टीमों ने अब तक 1 लाख 60 हजार 5137 घरों तक पहुंचकर 5 लाख 49 हजार 603 लोगों का सर्वे किया जा चुका है। जिले में आपात स्थिति के लिए 7200 क्वारंटाइन(आइसोलेशन) बेड तैयार किए गए है। जिला अस्पताल में 16 आइसोलेशन एवं 100 बेड डेडिकेटेड क्वारेंटाइन के लिए तैयार रखे गए है। सीएमएचओ कार्यालय के दूरभाष नंबर 07462-235011 सहित ब्लॉक स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कोरोना संदिग्ध अथवा किसी में इसके लक्षण मिलने पर तुरंत सूचना दी जाए। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत है एवं एम्बुलेंस कोरोना वायरस संदिग्ध हेतु सुरक्षा उपकरणों सहित कार्यरत हैं।
इसी प्रकार जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष दूरभाष नंबर क्रमशः 07462-.220201 व सीएमएचओ कार्यालय में 07462-235011 पर है। आमजन इस नंबर पर कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी सूचना प्राप्त कर सकते हैं एवं सूचना दे सकते हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक स्तर पर 07462-222999, उपखंड स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष संचालित है। चौथ का बरवाड़ा में नियंत्रण कक्ष के लिए एसडीएम कार्यालय पर फोन नंबर 07462-257001, खंडार में नियंत्रण कक्ष का नंबर 07468-241124, मलारना डूंगर में 07466-272098, बौंली में 07466-247245, सवाई माधोपुर में 07462-221555, गंगापुर 07463-234030, बामनवास में 9414424400 भी संचालित है। नियत्रंण कक्ष पर संपर्क कर आमजन कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी सूचना प्राप्त कर सकते हैं एवं सूचना दे सकते हैं।