उचित मूल्य दुकानों पर एक समय में 5 लाभार्थी से ज्यादा एकत्रित नही हो एडवाइजरी की पालना की जाए

सवाई माधोपुर। प्रदेश में कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण लॉकडाउन की अवधि में उचित मूल्य दुकानों को निर्धारित समय तक खोला जाना निश्चित है, परन्तु खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के आदेशानुसार यदि आवश्यकता हो तो 24 घंटे भी राशन की दुकान खोली जा सकती है।
जिल रसद अधिकारी धर्मचंद ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली की उचित मूल्य दुकानों पर एक समय में 5 लाभार्थी से ज्यादा एकत्रित नही हो, पांच से अधिक लाभार्थी होने की स्थिति में उन्हें थोड़ी देर बाद आने के लिए आग्रह करें। उन्होंने बताया कि उनके मध्य एक मीटर की दूरी हो, इसके लिए दुकान के बाहर एक मीटर की दूरी पर पांच गोल निशान बनाये जावें। उन्होंने ने समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को विभागीय निर्देशानुसार आवश्यकता अनुरूप अधिकतम अवधि तक उचित मूल्य दुकान खोले रखने के लिए निर्देशित किया है।