तीन उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र निलंबित, राशन ओटीपी से निकाला, उपभोक्ता को नहीं दिया

सवाई माधोपुर। उचित मूल्य दूकानदारों द्वारा ओटीपी से राशन निकाला, लेकिन उपभोक्ता को नहीं दिया। इस प्रकार की शिकायत मिलने तथा जांच के बाद शिकायत सही पाए जाने पर जिला रसद अधिकारी ने बामनवास तहसील क्षेत्र के तीन उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र निलंबित किए है।
जिला रसद अधिकारी धर्मचंद ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने पर बामनवास प्रर्वतन निरीक्षक ने जांच की। उपभोक्ताओं द्वारा बताया कि उचित मूल्य दुकानदार द्वारा उनका ओटीपी के माध्यम से गेहूं निकाला गया, लेकिन उन्हें नहीं दिया गया। जिससे उपभोक्ता गेहूं से वंचित रह गए। उक्त अनियमितता को गंभीरता से लेते हुए हुए जिला रसद अधिकारी ने उचित मूल्य दुकानदार कजोडमल, उचित मूल्य दुकानदार, ग्राम पंचायत बिनजारी तहसील बामनवास, प्रताप सिंह, उचित मूल्य दुकानदार, ग्राम पंचायत सुमेल तथा प्रकाश जीएसएस, उचित मूल्य दुकानदार, ग्राम पंचायत बामनवास पट्टीकलां के प्राधिकार पत्र तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दिए।
साथ ही इन क्षेत्रों में वितरण व्यवस्था में उपभोक्ताओं को परेशानी नही हो इसके लिये कजोडमल ग्रा.प. बिनजारी का अटैचमेन्ट प्यारेलाल मीना, ग्रा.प. फुलवाडा, प्रतापसिंह, ग्रा.प. सुमेल का अटैचमेन्ट रूपचन्द . ग्रा.प. सुमेल, मुरारी लाल (निरस्त) बामनवास पट्टी कला जो वर्तमान में प्रकाश जीएसएस, बामनवास पट्टीकलां के अटैच थी उसे कल्याण जीएसएस, बामनवास पट्टीकलां से अटेच किया हैै। डीएसओ ने बताया कि निलम्बित उचित मूल्य दुकानदारों के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
जिला कलेक्टर द्वारा इस प्रकार की स्थिति को गंभीरता से लिया है तथा जिले के सभी उचित मूल्य दुकानदारों को पाबंद किया है कि यदि किसी उचित मूल्य दुकानदार द्वारा ऐसा किया जाता है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी।