घर-घर होगा सामग्री का वितरण, मण्डल रेल प्रबंधक ने दिखाई हरी झण्डी

कोटा। कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन से परेशानी ना रहे तथा सोशल डिस्टेन्सिंग बनी रहे इसलिए वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज को-ऑपरेटिव के्रडिट सोसायटी लिमिटेड द्वारा संचालित रेलवे मेन्स बेस्ट प्राईज द्वारा मंडल रेल प्रशासन के सहयोग से रोजमर्रा काम आने वाले किराने की सामग्री वॉलेंटियर के माध्यम से घर- घर पहुंचाई जाएगी।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज को-ऑपरेटिव के्रडिट सोसायटी लि. कोटा के उपाध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि 29 मार्च को सुबह साढ़े ग्यारह बजे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार से मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रक व पिकअप वैन को रवाना कर शुभारंभ किया। इस अवसर अपर मंडल रेल प्रबंधक विनित पाण्डेय, वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा, वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी अध्यक्ष मुकेश गालव भी उपस्थित थे।
इरशाद खान ने बताया कि लॉकडाउन के चलते हुये रेलकर्मचारियों ने वाट्सअप पर दैनिक उपयोग में आने वाले किराने के सामान भेजे। उनको पैक कर सोसायटी के डायरेक्टर अजय त्रिवेदी के नेतृत्व में स्वयं सेवकों द्वारा घर-घर जाकर सामग्री का वितरण किया गया। रविवार को करीब 50 रेलकर्मचारियों व उनके परिवारजनों के घर पर सामग्री पहुंचाई गई। यह क्रम लगातार जारी रहेगा। badhtikalam.com