कोरोना के बीच नया खतरा:राजस्थान में बर्ड फ्लू; 7 दिन में 295 कौओं की मौत

295 कौओं
295 कौओं
  • झालावाड़ 74, जोधपुर 152, बारां में 51 कौओं की मौत, मुर्गों की भी सैंपलिंग शुरू
  • टाइगर रिजर्व एरिया में एवियन इन्फ्लूंजा के संक्रमण की राेकथाम संबंधी एडवाइजरी जारी

राजस्थान में अब एक नए संकट ने दस्तक दे दी है। बीते एक सप्ताह से प्रदेशभर में जारी काैओं की माैताें का सिलसिला शुक्रवार काे भी जारी रहा। शुक्रवार को बारां के माथना और सारथल में भी 49 काैओं की माैत के बाद दरा रेंज के गेट के पास भी दो कौए मृत मिले। इसके अलावा झालावाड़ में 16, पनवाड़ में 10, सुनेल में 8 और जोधपुर में 2 और कौओं की मौत हुई।

झालावाड़ में काैओं के अलावा एक काेयल की भी मौत हुई। अन्य पक्षियाें की अभी तक माैत के मामले सामने नहीं आए हैं। माथना में 1-1 किंगफिशर व मेगपाई चिड़िया भी मृत मिली है। यानी अब तक प्रदेशभर में एक सप्ताह के भीतर 295 कौओं की मौत हो चुकी है। इस नए संकट को देखते हुए चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन ने प्रदेश में बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी कर दिया है।

जोधपुर

इसके अलावा वन्यजीव विभाग से लेकर टाइगर रिजर्व एरिया में एवियन इन्फ्लूंजा यानी बर्ड फ्लू के संक्रमण की राेकथाम के संबंध में एडवाइजरी जारी की है। पनवाड़ क्षेत्र में 4 दिन पहले 60 मुर्गाें के मरने की भी सूचना मिली। इस पर पशुपालन विभाग की टीम ने पनवाड़ पहुंचकर मुर्गाें के सैंपल लिए हैं।
सभी वैटलैंड्स की निगरानी करें अधिकारी: एमएल मीना
चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन एमएल मीना द्वारा जारी अलर्ट में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि झालावाड़ में बर्ड फ्लू का गंभीर वायरस है। ऐसे में प्रदेश में सभी वन्यजीव विभाग से लेकर टाइगर रिजर्व के अधिकारी इसेे फैलने से राेकने के लिए पूरा प्रयास करें। इन दिनाें वैटलैंड्स पर काफी संख्या में पक्षियाें की स्थिति काे देखते हुए अधिकारी विशेष सावधानी रखें। सेंचुरी, टाइगर रिजर्व, कंजर्वेशन रिजर्व के अलावा अन्य सभी एरिया में जहां पक्षी हैं, वहां और वैटलेंड्स पर पूरी तरह से निगरानी रखें।

इंदौर में भी बर्ड फ्लू वायरस मिला, 30 कौओं की मौत, विभाग अलर्ट

इंदौर के डेली कॉलेज परिसर में 30 कौओं की मौत और उसमें दो की जांच में बर्ड फ्लू का वायरस मिला है। जांच रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इंदौर में अब तक कोरोना मरीजों की निगरानी और सैंपलिंग कर रहे स्वास्थ्य विभाग ने बर्ड फ्लू वायरस की जांच भी शुरू कर दी है। क्षेत्र में 5 किमी के दायरे में सर्दी-खांसी वाले मरीज ढूंढ़े जा रहे हैं। सर्विलांस के लिए अलग-अलग दल बनाए हैं। मेडिकल ऑफिसर के साथ हर दल में सुपरवाइजर, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को शामिल किया है।

Read Also: JEN भर्ती परीक्षा में OMR शीट बदलवाकर सेलेक्शन का झांसा देकर 8 लाख रुपए हड़पने वाले दो ठग गिरफ्तार

नागौर में 52 मोर सहित 66 पक्षी मृत मिले, वजह-जहरीला पदार्थ

नागौर के मकराना उपखंड के ग्राम कालवा बड़ा में शुक्रवार को 52 मोर सहित कुल 66 पक्षी मृत पाए गए हैं। 50 मोरों का इलाज चल रहा है। चिकित्सा विभाग की टीम के अनुसार, काेई जहरीला पदार्थ खाने से इनकी मौत हुई। हालांकि, मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। डीडवाना रेंजर अर्जुन राम कड़वा ने बताया कि कालवा बड़ा में 52 मोर, 1 कौआ, 5 कबूतर, 6 कमेडी तथा 2 गुरसलि मृत मिली हैं। कुछ पक्षियों का इलाज चल रहा है। लेकिन मौतों की संख्या बढ़ सकती है।

खतरा इसलिए बड़ा; एक्सपर्ट-इंसानों में भी फैल सकता है वायरस

पशु चिकित्सक डॉ. टीए बंसोड़ ने बताया कि एवियन इन्फ्लूएंजा एक तरह से बर्ड फ्लू होता है। यह वायरस जनित बीमारी है, जो एक पक्षी से दूसरे पक्षी तक तेजी से फैलती है। इससे अधिकांश पक्षियों की मौत होती है। पक्षियों से यह बीमारी मनुष्यों में भी फैल सकती है। इसलिए इसमें एवियन इन्फ्लूएंजा एक्शन प्लान-2015 के तहत ही कार्रवाई की जाती है। एवियन इन्फ्लूएंजा एक संक्रामक बीमारी है, जो पालतू और जंगली पक्षियों की कई प्रजातियों को प्रभावित करती है।

Read Also: युवाओं के भविष्य से खिलवाड़:JEN Selection Exame से पहले पेपर लीक हो गया, पर तब विभाग ने माना ही नहीं

सामान्य रूप से यह संक्रमण पक्षियों में पाया जाता है, लेकिन कभी-कभी यह इंसानों समेत अन्य कई स्तनधारियों को भी इनफेक्टेड कर सकता है। जब यह इंसान को संक्रमित करता है, तो इसे इन्फ्लूएंजा (श्लेष्मिक ज्वर) कहा जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि कौवा सबसे चतुर पक्षी है। यदि कुछ कौवों की विषाक्त पदार्थ खाने से मौत हुई होती तो अन्य कौवे उस भोजन की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देखते। ऐसे में मौत का सबसे बड़ा कारण बीमारी ही है।

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel