पंचायत आम चुनाव के लिए मतदान अधिकारी एवं सहायक मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण 10 एवं 11 जनवरी को

प्रशिक्षण स्थल पर तैयारियों सीईओ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा
सवाई माधोपुर।
पंचायत आम चुनाव 2020 के लिए नियुक्त मतदान अधिकारी एवं सहायक मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण 10 एवं 11 जनवरी को सुबह दस से एक एवं दोपहर दो बजे से अपरान्ह पांच बजे तक दो-दो पारियों में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर में होगा।
प्रशिक्षण प्रभारी एवं सीईओ जिला परिषद सुरेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम दिन 10 जनवरी को प्रथम पारी में मतदान अधिकारी क्रमांक 1 से 225 एवं प्रथम मतदान अधिकारी क्रमांक 1 से 225 का प्रशिक्षण सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक होगा। इसी प्रकार द्वितीय पारी में मतदान अधिकारी क्रमांक 226 से 425 एवं प्रथम मतदान अधिकारी क्रमांक 226 से 425 तक का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से अपरान्ह पांच बजे तक होगा।
दूसरे दिन 11 जनवरी को प्रथम पारी में सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान अधिकारी क्रमांक 426 से 625 एवं प्रथम मतदान अधिकारी क्रमांक 426 से 625 तक का प्रशिक्षण आयेाजित होगा। इसी प्रकार द्वितीय पारी में दोपहर दो बजे से अपरान्ह पांच बजे तक मतदान अधिकारी क्रमांक 626 से 845 एवं प्रथम मतदान अधिकारी 626 से 845 तक को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
तैयारियों का लिया जायजा:- प्रशिक्षण के लिए की गई तैयारियों का जायजा प्रशिक्षण प्रभारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव ने गुरूवार को साहूनगर स्कूल पहुंचकर लिया। उन्होंने प्रशिक्षण स्थल पर की गई तैयारियों के संबंध में संबंधित प्रभारी को निर्देश दिए।