भगवान श्री राम की भक्ति में उमड़ा पूरा शहर

रामकथा: कलश यात्रा में 1100 महिलाएं हुई शामिल
गंगापुर सिटी। रामकथा:
चारों ओर जय श्री राम के नारे, लाल साड़ी में सर पर कलश लेकर चलता 1100 महिलाओं का समूह, पूरे मार्ग पर गुलाब के पुष्प से सजा लाल कालीन और भगवान राम के भक्तों पर पुष्पवर्षा करता हुआ ड्रोन, ऐसा अद्धभुत नजारा था रामकथा के आयोजन के लिए शहर में निकाली गई कलश यात्रा का।
रामकथा के संयोजक मदनमोहन गोठरा वालों ने बताया कि 24 दिसंबर से 2 दिसंबर तक भगवान श्री राम की कथा का आयोजन विजय पैलेस में राष्ट्रीय संत डॉ. संतोष महाराज की पावन वाणी से किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत प्रात: 9 बजे नवीन अनाज मंडी स्थित हनुमान जी के मंदिर से निकाली गई भव्य कलश यात्रा से की गई, जिसमें पूरे शहर के गणमान्य लोगों सहित 3 हजार से अधिक लोगो ने शिरकत की। करीब 1100 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली।
कलश लेकर चलती महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखकर श्री रामकथा के आयोजकों ने पूरे मार्ग पर कालीन बिछवा दिया। इसके साथ ही पूरे मार्ग पर ड्रोन द्वारा भक्तों पर पुष्प वर्षा की गई। कलश यात्रा का रथ जैसे ही मार्ग पर निकला भक्तों द्वारा जय श्री राम के नारों से पूरा आकाश गूंज उठा। भगवान श्री राम के भक्तों के अद्भुत जोश एवं श्रद्धा से मानो पूरा गंगापुर शहर भगवान श्री राम के चित्रकूट धाम के प्रतीक में बदल गया।

READ MORE: स्वर्णकार समाज चुनाव: सुनील अध्यक्ष व शशीकांत बने महामंत्री

कलश यात्रा की भव्यता का अन्दाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां यात्रा का प्रथम छोर कथा स्थल किरण पैलेस था वहीं अंतिम छोर कथा प्रारम्भ स्थल नवीन अनाज मंडी के द्वार पर था।
यात्रा में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, नगर परिषद् सभापति शिवरतन अग्रवाल, पूर्व सभापति हरिप्रसाद बोहरा, संगीता बोहरा सहित सभी गणमान्य लोग मौजूद थे।
24 दिसंबर से प्रतिदिन होने वाली श्री राम कथा में 28 दिसंबर को भगवान श्री राम एवं माता जानकी के विवाह का महा उत्सव मनाया जाएगा एवं श्री राम की बारात निकाली जाएगी।
श्री राम की बारात के संयोजक कृष्ण कुमार गोयल ने बताया कि भगवान श्री राम का दिव्य रथ बारात के साथ 28 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से बालाजी चौक से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए किरण पैलेस पहुँचेगी। यात्रा के मार्ग में विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह बारात का स्वागत किया जाएगा। गोयल ने भगवान श्री राम की बारात में अधिक से अधिक भक्तों को पहुँचकर बारात का आनंद उठाने का आग्रह किया।
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कथा के नव दिवसीय महोत्सव में पूरा शहर श्री राम की भक्ति के रंग में रंग जाएगा।
कलश यात्रा में श्री रामकथा सेवा समिति के सदस्य संयोजक मदनमोहन गोठरा, दुर्लभ ठेकेदार, कृष्ण कुमार गोयल, अशोक बंसल, अरविंद केडिया, ओमप्रकाश धर्मकांटा, मनीष सागवान, हनुमान लोहा, गोविंद टोकसी, लक्ष्मीनारायण प्रॉपर्टी, राजकुमार गोयनका, जितेंद्र बुकसेलर, महेश आरेडिया, संजय ठिकरिया, सुरेश चंद गुप्ता, विजय मित्तल, नरदेव आर्य, दिनेश मंगल कुनकटा, शम्भूदयाल अग्रवाल, दीनदयाल, विष्णु एलआईसी, विशम्भर अग्रवाल, दीपक सिंघल, मनीष तिरपाल, नरसी, बबलू आदि मौजूद थे।